21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन विभाग से नीलाम ट्रक को श्रीराम फिनांस ने कब्जे में लिया

रामगढ़ : सेरक चंदवा (लातेहार) निवासी सुरेंद्र कुमार साहू ने रामगढ़ थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि वन विभाग रामगढ़ की नीलामी में 27 नवंबर 18 को 10 चक्का ट्रक संख्या जेएच02के-2122 को तीन लाख 15हजार 830 खरीदा था. जिसपर जीएसटी भी 28 हजार रुपया जमा किया गया था. ऑक्सन […]

रामगढ़ : सेरक चंदवा (लातेहार) निवासी सुरेंद्र कुमार साहू ने रामगढ़ थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि वन विभाग रामगढ़ की नीलामी में 27 नवंबर 18 को 10 चक्का ट्रक संख्या जेएच02के-2122 को तीन लाख 15हजार 830 खरीदा था. जिसपर जीएसटी भी 28 हजार रुपया जमा किया गया था. ऑक्सन में खरीदे गये ट्रक को रामगढ़ में ही बनवाया गया.

छह अप्रैल को ट्रक को श्रीराम फिनांस के झारखंड हेड सुब्रनो विश्वास के निर्देश पर गजेंद्र सिंह, मनोज सिंह व अभिषेक कुमार द्वारा टीम बनाकर बस पड़ाव रामगढ़ के समीप से पकड़ा गया. ट्रक के कागजात दिखाये जाने के बावजूद ट्रक को कब्जा में कर श्रीराम फिनांस के सांडी भरेचनगर स्थित श्रीराम ऑटोमॉल ले जाकर खड़ा किया गया. ट्रक के फिनांसर के द्वारा खींचे जाने के बाद मैं डीएफओ रामगढ़ कार्यालय पहुंचा. जहां से डीएफओ रामगढ़ के द्वारा 12 अप्रैल को पत्रांक संख्या 927के तहत रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया.

फुलसु बालूमाथ निवासी सुनील कुमार का ट्रक था: वन विभाग रामगढ़ द्वारा उक्त ट्रक को अवैध स्पंज के साथ पकड़ा था. जिसके बाद वन विभाग ने ट्रक के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज किया था. ट्रक के मालिक फुलसू-लातेहार (बालुमाथ) निवासी सुनील कुमार के द्वारा कोर्ट में आवश्यक कागजात नहीं प्रस्तुत किया जा सका. इसके बाद वन विभाग ने इसे नीलाम कर दिया. सुनील कुमार पर श्रीराम फिनांस से 22 लाख का लोन बकाया था. इस संबंध में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि मामले को लेकर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें