18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड से हमारा भावनात्मक लगाव है

रामगढ़ : देश की जनता 2014 में भाजपा को बहुमत देकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया था. मोदी जी ने देश के विकास के साथ-साथ देश की सुरक्षा के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व कार्य किये हैं. उक्त बातें केंद्रीय कोयला व रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रामगढ़ फुटबॉल मैदान में बुधवार को भाजपा प्रत्याशी जयंत […]

रामगढ़ : देश की जनता 2014 में भाजपा को बहुमत देकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया था. मोदी जी ने देश के विकास के साथ-साथ देश की सुरक्षा के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व कार्य किये हैं. उक्त बातें केंद्रीय कोयला व रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रामगढ़ फुटबॉल मैदान में बुधवार को भाजपा प्रत्याशी जयंत सिन्हा के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में कही. उन्होंने कहा कि मोदी जी की सरकार वही काम कर रही है जो भगवान बिरसा मुंडा करना चाहते थे.

भगवान बिरसा मुंडा सब को एक समान मानते थे. भाजपा भी सभी को समान रूप से लाभ प्रदान करने का कार्य कर रही है.भाजपा की सरकार में देश को सुरक्षित व विकसित बनाने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पटल पर भी देश को मजबूती से खड़ा किया है. साथ ही गांव में शहरों जैसी सुविधाओं के साथ-साथ देश के हर परिवार की चिंता प्रधानमंत्री मोदी जी ने करते हुए उनके विकास के लिए योजनाएं बनायी तथा लागू किया. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि झारखंड से हमारा भावनात्मक लगाव है.

प्रदेश में बोकारो, हजारीबाग समेत अन्य स्थानों पर हवाई अड्डे बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आयुष्मान योजना में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से 57 हजार लाभार्थी जुड़े हुए हैं. आज हर घर में शौचालय है. आइआइएम, आइआइटी, मेडिकल कॉलेज आदि खोल रोजगार का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है.

कांग्रेस के शासन काल में देश घोटालों का देश बन गया था : जयंत सिन्हा : जयंत सिन्हा ने कहा कि छह मई को मतदान केंद्र पर पांच मिनट खड़े होकर हमारे द्वारा किये गये पांच वर्ष के कार्यों के बारे में अवश्य सोचियेगा. उन्होंने कहा कि 2014 से पूर्व यूपीए की सरकार में देश घोटालों का देश बन गया था. कोयला घोटाला, जमीन घोटाला, टू जी घोटला समेत कई घोटाले हुए थे. कांग्रेसियों ने 60 वर्ष में जो कार्य नहीं कर पायें वो हमने पांच वर्ष में कर दिखाया.उन्होंने कहा के अपने सेवा करने के लिए उन्हें अपना मत दें तथा पुन: मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनवायें.

मोदी जी ने हर घर के चूल्हे तक रिश्ता बना लिया है : सुदेश महतो

सुदेश महतो ने कहा कि हमने अपना नेता नरेंद्र मोदी को चुन कर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन महागठबंधन के पास नेता नहीं है. वे कहते हैं कि चुनाव के बाद नेता का चयन करेंगे. यह कैसी बात है वोट अभी नेता का चुनाव बाद में. दरअसल उनके पास मोदी जी के समतुल्य कोई नेता ही नहीं है. श्री महतो ने कहा कि उनका लक्ष्य विकास नहीं केवल मोदी जी को रोकना है. आज मोदी जी ने उज्ज्वला योजना के तहत हर घर में गैस चूल्हा व कनेक्शन प्रदान कर घरों के चूल्हे तक अपना रिश्ता बना लिया है. सुदेश महतो ने कहा कि पूर्व के प्रधानमंत्रियों ने कोई कार्य नहीं किया. इसलिए देश की जनता उन्हें याद नहीं रखी है. लेकिन आज मोदी जी का नाम बच्चा-बच्चा के जुबान पर है. सुदेश महतो ने जयंत सिन्हा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.

कांग्रेस ने देश को लूटने का काम किया है : समीर उरांव : चुनावी सभा में राज्य सभा सदस्य समीर उरांव ने कहा कि 2014 के पहले देश की स्थित किसी से छुपी नहीं थी. यूपीए की सरकार व कांग्रेस ने देश को लूटने का काम किया था. जबसे नरेंद्र मोदी ने देश में सत्ता संभाला है तब से उन्होंने सबका साथ-सबका विकास नीति के तहत व्यापक विकास योजनाएं चलायी है. नरेंद्र मोदी ने युवाओं, महिलाओं, किसानों, छात्रों समेत पूरे देश में हर तबके के लिए सोंचा तथा योजनायें बना कर उनके विकास के लिए कार्य किया है.

51 किलो का माला पहना कर नेताओं का हुआ स्वागत: भाजपा व एनडीए संगठन के दलों की ओर से 51 किलो का माला पहना कर नेताओं का स्वागत किया गया. 41 किलो का माला पीयूष गोयल, सुदेश महतो, समीर उरांव व जयंत सिन्हा को कार्यकर्ताओं ने पहनाया. आम सभा की अध्यक्षता भाजपा के रामगढ़ जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी ने, संचालन जिला महामंत्री रंजीत पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन भाजपा नगर अध्यक्ष राजीव रंजन ने किया. नेताओं के आने से पहले भाजपा व एनडीए के दलों के नेताओं ने चुनाव सभा को संबोधित किया तथा जयंत सिन्हा के पक्ष में मदतान कर उन्हें विजयी बनाने की अपील की.

चुनावी सभा में उपस्थित लोग

चुनावी सभा में पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, पुनीता सिन्हा, कुमार महेश सिंह, टुन्नु गोप, राजू चतुर्वेदी, रंजीत सिन्हा, अमरजीत सिंह छाबड़ा, प्रो सुरेंद्र सिन्हा, डा संजय सिंह, डा संजय सिंह (पतरातू),दुष्यंत पटेल, अमरेंद्र गुप्ता, वरुण कुमार सिंह, रणंजय कुमार कुंटू, छोटन सिंह, सुबोध सिंह, रविंद्र शर्मा, धनंजय कुमार पुटूस, नमेंद्र चंचल, जगदीश शर्मा, महेश चौधरी, ऋषिकेश सिंह, अभय सिन्हा, आजसू जिलाध्यक्ष विजय साहू, नीरज मंडल, संजीत सिंह उर्फ छोटू सिंह, हरि रत्नम,राजू महतो, लोजपा जिलाध्यक्ष रंजीत राम, केवल पासवान समेत बड़ी संख्या में पूरे जिला से आये नेता कार्यकर्ता, नेता व आम लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel