रजरप्पा : डीएवी पब्लिक स्कूल के कक्षा सातवीं की छात्रा कोमल कुमारी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में रामगढ़ जिले में अव्वल रही. छात्रा की इस उपलब्धि पर प्राचार्य एचके झा ने मेडल, प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि इस परीक्षा से बच्चों के मन – मस्तिष्क में देश की संस्कृति एवं सामाजिक मूल्यों के प्रति भावना जगती है.
उन्होंने बच्चों को इस तरह की परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. गाैरतलब हो कि यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष विद्यालय में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित की जाती है. इस वर्ष परीक्षा में पांचवीं कक्षा से आठवीं कक्षा तक 205 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इसमें डीएवी रजरप्पा की सातवीं की छात्रा कोमल को पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. मौके पर रजरप्पा गायत्री परिवार के रामवृक्ष पांडेय सहित कई शामिल थे.