18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी जुलूस में उमड़ा राम भक्तों का जनसैलाब

चितरपुर/रजरप्पा : चितरपुर में शनिवार देर शाम को रामनवमी पर्व का जुलूस निकाला गया. इस दौरान लहेरी मुहल्ला से जुलूस प्रारंभ हुआ. रामनवमी जुलूस बाजार टांड, जवाहर रोड, शिवालय रोड, चट्टी बाजार, सोनार टोला, मायल बाजार, काली चौक होते हुए रजरप्पा मोड़ पहुंचा. खिलाड़ियों के हैरतअंगेज करतब देख लोग मंत्रमुग्ध हुए. चितरपुर कई कई जगह […]

चितरपुर/रजरप्पा : चितरपुर में शनिवार देर शाम को रामनवमी पर्व का जुलूस निकाला गया. इस दौरान लहेरी मुहल्ला से जुलूस प्रारंभ हुआ. रामनवमी जुलूस बाजार टांड, जवाहर रोड, शिवालय रोड, चट्टी बाजार, सोनार टोला, मायल बाजार, काली चौक होते हुए रजरप्पा मोड़ पहुंचा. खिलाड़ियों के हैरतअंगेज करतब देख लोग मंत्रमुग्ध हुए.

चितरपुर कई कई जगह जुलूस के स्वागत के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं व लोगों ने चना गुड़ और शरबत का वितरण किया. बड़कीपोना, बोरोबिंग, सुकरीगढ़ा, लारी, मारंगमरचा, कुंदरु, भुचूंगडीह, सांडी, मायल में रामनवमी जुलूस निकाला गया. मौके पर गोपाल चौधरी, पवन शर्मा, भानुप्रकाश महतो, जगदीश महतो, खिलेश्वर लहेरी, नागेश्वर दांगी, बादल लहेरी, किरण दांगी, दिलीप कुमार साव, ललन लहेरी, शिवा कुमार, उमेश प्रजापति, लखन कुमार, राकेश कुमार दांगी, अनिल महतो महतो, दिनेश चौधरी, जुगल महतो, अमन कुमार लहेरी, आयुष शामिल थे.

बड़कीपोना में अमृतलाल मुंडा, वेदप्रकाश वर्मा, नंदकिशोर दांगी, सखिचंद राम दांगी, विद्यासागर कुशवाहा, विशाल कुमार, आकाश कुमार, पिंटू कुमार, जुगल महतो, अमन कुमार लहेरी, आयुष शामिल थे. रजरप्पा प्रोजेक्ट के हनुमान मंदिर से भी रामनवमी जुलूस निकाला गया. मौके पर रमेश विश्वकर्मा, देवेंद्र सिंह, संतोष कुमार, बबलू सिंह शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें