रामगढ़ : रामगढ़ जिला युवा कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आठ मार्च को केंद्र सरकार पर राफेल सौदे के दस्तावेजों को गायब करने का आरोप लगाते हुए सुभाष चौक पर विरोध -प्रदर्शन किया.
इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष सागर महतो ने किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने काला पट्टा बांध कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सागर महतो ने कहा कि मामले की जांच जेपीसी कमेटी गठित कर करायी जाये. कार्यक्रम में हजारीबाग लोकसभा के भावी प्रत्याशी युवा कांग्रेसी नेता चेतन कुमार साहू, गोला प्रखंड अध्यक्ष अजीत करमाली, रामगढ़ नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, मांडू प्रखंड उपाध्यक्ष यूसुफ अंसारी, एनएसयूआइ जिला को-ऑर्डिनेटर इमरान अंसारी, सोशल मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार महतो, दुलमी प्रखंड अध्यक्ष संजय महतो, डाड़ी प्रखंड अध्यक्ष दीपक, हेमंत चौधरी जी अनिल सुनील पंकज मौजूद थे.