बरकाकाना : पूर्व-मध्य रेल हाजीपुर के जांच दल ने गुरुवार को पलामू एक्सप्रेस में लगे स्पेशल सैलून से बरकाकाना पहुंच कर राय-खलारी के बीच हुए हादसे की जांच की. दल में चीफ सेफ्टी ऑफिसर हाजीपुर एसके शर्मा, सीएमपीइ हाजीपुर विनय कुजूर, सीजीइ एसके सिंह, सीनियर डीएमइ (कैरेज एंड वैगन) एडीआरएम बरकाकाना एससी चौधरी शामिल थे.
ट्रेन परिचालन से संबंधित चालक, सहायक चालक, गार्ड, यातायात निरीक्षक, पीडब्ल्यूआइ, स्टेशन मास्टर राय और खलारी, गेटमैन, एसएसइ कैरेज एंड वैगन, डिप्टी कंट्रोलर सहित 28 रेलकर्मियों से पूछताछ की गयी. गाैरतलब हो कि बरकाकाना-गढ़वा रुट के राय-खलारी स्टेशन के बीच 19 फरवरी को डाउन लाइन में कोयला लदी मालगाड़ी की 11 बोगियां बेपटरी हो गयी थी. इसकी चपेट में आकर अप लाइन से गुजर रही कंटेनर मालगाड़ी की 13 बोगियां बेपटरी हो गयी थी. हादसे के कारण लगभग 65 घंटे के बाद परिचालन बहाल हुआ था.