रामगढ़ : अनुमंडल कार्यालय परिसर से शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया गया. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर उपायुक्त ने बताया कि जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले के मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत अनुमंडल परिसर से की जा रही है.
इस संबंध में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनकलता तिर्की ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा मतदान के दिन शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत आयोग ने मतदाताओं के बीच मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश जारी किया है. जागरूकता अभियान को लेकर कई चरणों में तैयारी की गयी है. इसमें महाविद्यालयों में विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा.
साथ ही छात्र-छात्राओं के बीच इस कार्यक्रम के लिए ब्रांड एंबेसडर का भी चुनाव किया जायेगा. इसके अलावा इस अभियान को सफल बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज मधुमिता को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. जो महाविद्यालयों के साथ-साथ जिले के युवाओं के बीच पहुंच कर उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगी. मौके पर जिला निबंधन पदाधिकारी स्वेता कुमारी भी मौजूद थी.