कुजू : औषध निदेशालय रांची के निर्देश पर गठित टीम गुरुवार को तोपा पहुंची. अधिकारियों की टीम जब हासमी मेडिकल में छापामारी करने पहुंची, तो उसे बंद पाया. मेडिकल संचालक को बुलाने के बाद दुकान नहीं पहुंचने पर अधिकारियों ने तोपा मुखिया अरशद अंसारी व अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में दुकान के पिछले हिस्से के दरवाजे को खोला. अधिकारियों ने जांच के क्रम में दुकान में कई त्रुटियां पायी.
Advertisement
मेडिकल हॉल सील, बेटल शॉप संचालक गिरफ्तार
कुजू : औषध निदेशालय रांची के निर्देश पर गठित टीम गुरुवार को तोपा पहुंची. अधिकारियों की टीम जब हासमी मेडिकल में छापामारी करने पहुंची, तो उसे बंद पाया. मेडिकल संचालक को बुलाने के बाद दुकान नहीं पहुंचने पर अधिकारियों ने तोपा मुखिया अरशद अंसारी व अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में दुकान के पिछले हिस्से के […]
इसके बाद अधिकारियों ने दुकान को सील कर दिया. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, छापामारी के दौरान उक्त मेडिकल हॉल से कई नशीली दवा जब्त की गयी. जब्त सभी दवाओं को गवाहों की उपस्थिति में सील बंद करते हुए अधिकारी अपने साथ ले गये. तोपा चौक स्थित लक्की बेटल शॉप में भी गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गयी.
पान दुकान की आड़ में दुकान से भारी संख्या में नशीली दवाओं के मिलने के बाद दुकान संचालक मो यूनुस अंसारी को गिरफ्तार कर दल के अधिकारी अपने साथ ले गये. दल में औषध निरीक्षक डॉ अवधेश उरांव, डॉ रामचंद्र बेसरा, पुतली बिलूंग, उत्कल मणि, वीरेंद्र स्वांसी, प्रतिभा झा, दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त पदम किशोर महतो शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement