बरकाकाना : डीएवी बरकाकाना के दो छात्र नवनीत कुमार शर्मा व अंकित कुमार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दिल्ली मयूर स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने के रवाना हुए. निर्णायक मंडली ने दोनों छात्रों का चयन राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए किया.
चयनित दोनों छात्रों को स्कूल के शिक्षक विनोद कुमार अपने साथ लेकर रांची से राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुए. स्कूल प्राचार्या सह क्षेत्रीय अधिकारी डॉ उर्मिला सिंह ने दोनों छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. नवनीत के पिता सुनील कुमार, माता लक्ष्मी देवी, दिनेश कुमार, महेश प्रसाद, बीके चौधरी, वीणा प्रसाद, शांतनु , राजेंद्र , प्रीतम देवी, ध्रुव शर्मा, पवन कुमार राणा उपस्थित थे.