21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव में प्रतिभा की कमी नहीं : रोशनलाल

बलसगरा : गांव के खिलाड़ियों के बीच प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें अच्छे प्लेटफॉर्म देने की. उक्त बातें आजसू केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशनलाल चौधरी ने कही. श्री चौधरी गुरुवार को बलसगरा चिरवा भुरकुंडा में स्वतंत्रता सेनानी स्व जोगा मांझी की 25 वीं पुण्यतिथि आैर सोहराय मिलन समारोह सह फुटबॉल […]

बलसगरा : गांव के खिलाड़ियों के बीच प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें अच्छे प्लेटफॉर्म देने की. उक्त बातें आजसू केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशनलाल चौधरी ने कही. श्री चौधरी गुरुवार को बलसगरा चिरवा भुरकुंडा में स्वतंत्रता सेनानी स्व जोगा मांझी की 25 वीं पुण्यतिथि आैर सोहराय मिलन समारोह सह फुटबॉल टूर्नामेंट में बताैर मुख्य अतिथि मौजूद थे.

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए आजसू हर संभव प्रयासरत है. आगे भी खिलाड़ियों को बेहतर मंच देने का कार्य जारी रहेगा. समारोह को विशिष्ट अतिथि गोमिया विधानसभा क्षेत्र प्रभारी डॉ लंबोदर महतो, आजसू रामगढ़ जिलाध्यक्ष विजय साहू, 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष तिवारी महतो, जिप सदस्य नरेश महतो, मांडू प्रमुख चंद्रमणि देवी ने भी संबोधित किया.

अतिथियों ने स्व जोगा मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया. फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का भी आयोजन किया गया. इनमें 16 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच संथाल क्लब हेसागढ़ा बनाम एनवाइसी हरकापत्थर के बीच हुआ. इसमें हेसागढ़ा की टीम 2-0 से विजयी रही. मैच का शुभारंभ 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष तिवारी महतो ने किया. अतिथियों ने विजेता, उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को बड़ा-छोटा खस्सी व शील्ड देकर पुरस्कृत किया. निर्णायक मंडली में महेंद्र महतो, जगन्नाथ महतो, उमेश महतो थे. मौके पर रामभजनलाल महतो, मदन महतो, गुड्डू सिंह, कपिलदेव महतो, दिवाकर महतो, हीरा यादव, जयकिशोर महतो, अनिल कुमार महतो, अर्जुन महतो, विमल महतो, रामचंद्र टुडू, विनोद किस्कू, बहादुर टुडू, मोहन महतो, वकील यादव, संतोष महतो मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें