रामगढ़ : चैनगड़ा हेहल निवासी गुलाम रसुल सोमवार को रामगढ़ बैंक ऑफ बड़ौदा से पैसे निकालने के लिए अपनी बाइक (जेएच24सी5147) से आयेे. वह दोपहर 12 बजे अपनी बाइक को बैंक के बाहर रख कर पैसे निकालने चले गयेे. गुलाम बैंक से 50 हजार रुपये निकाल कर अपनी बाइक की डिक्की में रख कर घर के लिए निकले.
इस दाैरान मेन रोड स्थित पूनम होटल से मिठाई लेने के लिए दुकान के बाहर बाइक को रख दिया. इसके बाद होटल के अंदर मिठाई लेने चले गये. मिठाई लेने के बाद बाहर निकले और अपनी बाइक लेकर घर चले गये. घर पहुंचने पर जब बाइक की डिक्की से पैसा निकालने के लिए खोला, तो देखा कि बाइक की डिक्की पहले से ही खुली हुई है. देखा कि डिक्की से पैसा गायब है. अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.