Advertisement
इंजीनियरिंग कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रम के साथ टेकफिएस्टा शुरू, प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं
चितरपुर : मुरुबंदा स्थित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार शाम को तीन दिवसीय टेकफिएस्टा (टेक्निकल फेस्टिवल) का रंगारंग आगाज हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एशियन गेम्स में सिल्वर गोल्ड मेडलिस्ट विजेता मधुमिता ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत गा कर किया गया. छात्रों ने टेकफिएस्टा का गीत भी गाया. मुख्य अतिथि ने टेकफिएस्टा […]
चितरपुर : मुरुबंदा स्थित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार शाम को तीन दिवसीय टेकफिएस्टा (टेक्निकल फेस्टिवल) का रंगारंग आगाज हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एशियन गेम्स में सिल्वर गोल्ड मेडलिस्ट विजेता मधुमिता ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत गा कर किया गया. छात्रों ने टेकफिएस्टा का गीत भी गाया.
मुख्य अतिथि ने टेकफिएस्टा को लेकर टी-शर्ट लांच किया. मुख्य अतिथि मधुमिता ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं है. यहां के छात्रों में भी काफी टैलेंट है. प्राचार्या ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि इस कॉलेज में टेकफिएस्टा का तीसरा वर्ष है. उन्होंने सभी को सफलता की बधाई दी. संचालन तृतीय वर्ष के छात्र गौतम व छात्रा अर्पिता ने किया.
मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज महतो, छात्र संघ के राजेश महतो, प्राचार्या श्रावणी रॉय, नजमुल इसलाम, डीन डॉ सौरभ सिन्हा, ओएसडी डॉ एम के सामंता, डॉ आदित्य कुमार सिंह, पंकज सरकार, नीलेश कुमार, सुभोजित पॉल, कुंदन कुमार, शालिनी मिश्रा, रेणुका शाहा, प्रसादी साव शामिल थे. कार्यक्रम के आयोजन में तृतीय वर्ष के छात्रों का अहम योगदान है. इससे पूर्व, दिन में रोबोटिक्स, रोबो मारिया, फन गेम, एलक्टरों हंट, रोबोवार सहित कई इवेंट्स हुए.
छात्र-छात्राओं ने कई नृत्य प्रस्तुत किये : कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने फिल्मी गीतों पर आकर्षक नृत्य कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया. छात्र नीरज यादव, छात्रा शिवानी रॉय, गीता, ममता, अंजली ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया. कॉलेज की प्रोफेसर शालिनी मिश्रा ने गीत गा कर लोगों को झुमाया. टेकफिएस्टा को लेकर पूरे कॉलेज को दुल्हन की तरह सजाया गया. कार्यक्रम में बीआइटी सिंदरी धनबाद, के के पॉलिटेक्निक, सीआइटी रांची, सीवी रमन भुवनेश्वर, सिल्ली पॉलिटेक्निक, चाईबासा सहित कई जगहों के इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेज के सैकड़ों प्रतिभागी पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement