25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ के बॉक्सरों ने जीता 21 मेडल

बरकाकाना : रामगढ़ जिला किक बॉक्सिंग टीम ने बिहार में आयोजित तीन दिवसीय इंटर स्टेट किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 21 मेडल जीते हैं. इसमें सात गोल्ड, आठ सिल्वर व छह ब्रोंज मेडल शामिल है. प्रतियोगिता में बिहार की टीम पहले स्थान पर रही. जबकि झारखंड दूसरे स्थान पर रहा. श्वेता […]

बरकाकाना : रामगढ़ जिला किक बॉक्सिंग टीम ने बिहार में आयोजित तीन दिवसीय इंटर स्टेट किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 21 मेडल जीते हैं. इसमें सात गोल्ड, आठ सिल्वर व छह ब्रोंज मेडल शामिल है. प्रतियोगिता में बिहार की टीम पहले स्थान पर रही. जबकि झारखंड दूसरे स्थान पर रहा.
श्वेता कुमारी, संध्या कुमारी, रौशनी कुमारी, मनीष नायक, बलराम महतो, ऋषि कुमार, केशव कुमार ने गोल्ड, संदीप मांझी, अंकिता गुप्ता, वर्षा कुमारी, मनोज कुमार, उत्कर्ष सागर, उज्जवल उरांव, श्रेया सागर ने सिल्वर, नितीन कुमार, विवेक कुमार, रामवीर बेदिया, टिंकू कुमार ठाकुर, देवराज कुमार, कुमार गौरव ने ब्रोंज मेडल जीता है.
जीत के बाद सोमवार को लौटने पर बरकाकाना स्टेशन पर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. मुख्य प्रशिक्षक दीपक सिंह टाइगर ने बताया कि टीम कोच राजेश कुमार साव व मनीष नायक के नेतृत्व में गयी थी. मौके पर जीआरपी विनोद पांडेय, टीम मैनेजर सुनील वर्मा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें