रामगढ़ : उपायुक्त कार्यालय के सभागार में बुधवार को उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिले भर के सभी सरकारी विभागों व कार्य एजेंसियों के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक के बाद उपायुक्त ने बताया कि मंगलवार को रांची में मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव द्वारा की गयी संयुक्त बैठक में कई दिशा-निर्देश दिया गया था, उसी दिशा निर्देश को अनुपालन कराने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलायी गयी है.
बैठक में दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गयी है. सभी अधिकारियों व इंजीनियरों को अपने कार्य शैली में सुधार लाने के अलावा विकास योजनाओं में तेजी से प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने बताया कि राज्य स्तरीय बैठक में रामगढ़ जिले की रिपोर्ट देखने के बाद मुख्य सचिव ने सुधार का निर्देश दिया है. साथ ही डीसी बिल के लंबित पड़े मामले को तत्काल पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया.
उपायुक्त पहुंचे गोला के पूरबडीह : झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर उपायुक्त अबु इमरान अपने दल के साथ बुधवार को जांच के लिए गोला प्रखंड के पूरबडीह पंचायत पहुंचे. इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि पूरबडीह के सलखू मुंडा द्वारा उच्च न्यायालय में एक मामला दायर किया गया था कि कृषि भूमि पर पुलिया का निर्माण कर दिया गया है. साथ ही यहां पहुंच पथ भी नहीं है. किंतु जांच के क्रम में यह पाया गया कि पुलिया का निर्माण खास महल जमीन पर किया गया है. उस पुलिया तक पहुंच के लिए एक पगडंडी भी है. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि इस रास्ते का उपयोग आने-जाने के लिए 1947 से ही किया जाता है. साथ ही ग्राम सभा में मांग उठी थी कि पुलिया का निर्माण किया जाये.