फोटो फाइल 2आर-5- पनीर व खोया को जब्त करते खाद्दय पदाधिकारी व पुलिस बल. खाद्य विभाग ने साढे तीन लाख के खाद्य सामग्री को किया जब्त रामगढ़. खाद्य विभाग रामगढ़ को लगातार सूचना मिल रही थी कि बिहार से भारी मात्रा में नकली पनीर व खोआ बस से लादकर रांची में खपाया जा रहा है. इस सूचना पर उपायुक्त रामगढ़ निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दीपश्री के नेतृत्व में रविवार की रात्रि 2:00 बजे से सोमवार अहले सुबह तक पुनदाग टोल प्लाजा पर जांच अभियान चलाया गया. बिहार से रांची आ रही बसों की जांच की गयी. इस दौरान बस पर लाई जा रही खाद्य सामग्रियों की जांच की गयी. जांच के क्रम में आरजू जेएच 20 बीबी 3255, रेखा लग्जरी जेएच 02 बीबी 6761 व भोजपुर क्लासिक जेएच 01डीडब्लू 3942 से 120 किलो नकली पनीर एवं 750 किलो खोआ जब्त किया गया. बिना खाद्य सुरक्षा लाइसेंस के खाद्य सामग्री का परिवहन करने को लेकर तीन बसों पर 35000 रुपये का जुर्माना लगाया गया. विभाग ने लगभग साढे तीन लाख रुपये का नकली पनीर व खोआ जब्त किया है. जांच दल में पुलिस प्रशासन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय के कर्मी, ड्रग निरीक्षक कार्यालय के कर्मी सहित अन्य शामिल थे. जब्त पनीर व खोआ का सैंपल रांची जांच के लिये भेजा गया है : दीप श्रीश्रीवास्तव जब्त पनीर व खोआ के संबंध में पूछे जाने पर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दीपश्री श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग को लगातार बिहार से नकली पनीर व खोया के झारखंड के रांची में खपाये जाने की सूचना मिल रही थी. इसी को लेकर उपायुक्त के निर्देश पर खाद्य विभाग व पुलिस की टीम ने टोल प्लाजा के समीप बसों की जांच की है. जांच में तीन बसों से नकली पनीर, खोआ व अन्य सामग्री को जब्त किया है. तीनों बसों के मालिकों से बात की गई. बस मालिकों ने खोआ व पनीर के बारे अनभिज्ञता जाहिर की. बस संंचालकों को चेतावनी दी गई है कि बिना खाद्य परिवहन के अनुमति के खाद्य सामग्री को ना लादें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है