26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

कोतरे में विस्फोट कर 12 अवैध खदानों को किया गया ध्वस्त

Advertisement

वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के बसंतपुर कोतरे जंगल में अवैध कोयले ,खनन के विरुद्ध जिला प्रशासन व पुलिस के संयुक्त अभियान के चौथे दिन ब्लास्टिंग कर दस अवैध मुहानों ध्वस्त किया गया .

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

अवैध कोयला खनन के विरुद्ध रामगढ़ जिला प्रशासन का बडा़ अभियान रवींद्र कुमार फोटो : 3 घाटो 1 अवैध खदानों को विस्फोट कर ध्वस्त करते घाटोटांड़. वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के बसंतपुर कोतरे जंगल में अवैध कोयले ,खनन के विरुद्ध जिला प्रशासन व पुलिस के संयुक्त अभियान के चौथे दिन ब्लास्टिंग कर दस अवैध मुहानों ध्वस्त किया गया . प्रशासन अब तक कुल 12 अवैध खदानों को ब्लास्टिंग कर ध्वस्त कर चुका है. इस अभियान में लगे पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि अभी भी यहां कई खतरनाक सुरंगनुमा भूमिगत खदान हैं, जिसे ध्वस्त करने का काम जारी है. उल्लेखनीय है कि रामगढ़ जिले के बसंतपुर कोतरे व बोकारो जिला के पंचमो जंगल में कोयले का अकूत भंडार है .जहां सीसीएल द्वारा कोलियरी संचालित होना है. यहां खनन कार्य आउटसोर्सिंग कंपनी केबीपी माइंनिंग प्रा. लि. के द्वारा किया जाना है .सारी प्रक्रिया पूरा करने के उपरांत 23 फरवरी को ग्रामीणों के विरोध के बीच भूमिपूजन हुआ. परंतु ग्रामीणों के विरोध के कारण काम चालू नहीं हो सका और न हीं मशीनों को खनन स्थल पर ले जाया जा सकता है. इसी बीच जिला प्रशासन को इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खदान खोल कर कोयला तस्करों द्वारा कोयला खनन करने की जानकारी मिली ,सूचना का सत्यापन करने के बाद योजना बनाकर इसे ध्वस्त करने की तैयारी की गयी. इसके लिए 28 फरवरी को भारी पुलिस बल के साथ डीसी, एसपी, डीएफओ, डीएमओ, एसडीओ समेत जिले के कई विभागों के अधिकारी एक साथ कोतरे जंगल पहुंच कर कार्रवाई शुरू की . इधर केबीपी का विरोध कर रहे ग्रामीणों को लगा कि जिला प्रशासन खदान खोलने को लेकर अवैध खदानों को ध्वस्त करने के नाम पर मशीनों को खनन क्षेत्र में भेज रही है . जिसका ग्रामीणों ने विरोध करते हुए मशीनों को जाने से रोका बाद में प्रशासन के समझाने के बाद इस शर्त पर मशीनों को कोतरे जाने दिया गया कि ड्रिल मशीन, केरान ,बारूद आदि संसाधन अवैध खदानों को विस्फोट कर ध्वस्त करने के लिए ले जाया जा रहा है . कार्रवाई पूरी होने के बाद वापस आ जायेगी . इन मशीनों का उपयोग केबीपी खनन कार्य में नहीं होगा . इसके बाद ड्रिल कर उसमें एक्सप्लोसिव भर कर अवैध खदानों को ध्वस्त किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें