भुरकुंडा. बासल थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़-पतरातू फोरलेन पर लबगा चौक के निकट मंगलवार को अज्ञात पिकअप वैन की चपेट आने से छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. आनन-फानन में उसे एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल, रामगढ़ ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की. मिली जानकारी के अनुसार, गिद्दी थाना क्षेत्र के लठिया निवासी संतोष करमाली का छह वर्षीय पुत्र अपनी मां के साथ ननिहाल रसदा आया हुआ था. ननिहाल के लोग वर्तमान में लबगा चौक के निकट एक किराये के मकान में रह रहे थे. इधर, मंगलवार दोपहर तकरीबन 12:30 बजे अंश सड़क पार कर रहा था. इस क्रम में भुरकुंडा से पतरातू की ओर जाते हुए अज्ञात बोलेरो पिकअप वैन उसे चपेट में लेते हुए भाग निकला. मामले की सूचना पर पहुंची बासल पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए छानबीन शुरू कर दी. अंश के शव को लेकर परिजन रोते-बिलखते बासल थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जाता है कि अंश अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

