रामगढ़ : रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ ने मंगलवार को सुभाष चौक रामगढ़ स्थित कन्या मध्य विद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का आयोजन रोटरी जिला 3250 के जिलापाल कुमार प्रसाद सिन्हा के निर्देश पर किया गया. मुख्य अतिथि छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी सपन कुमार ने क्लब के सदस्यों, स्कूली छात्र-छात्राओं व विद्यालय की शिक्षिकाओं के साथ पौधे लगा कर कार्यक्रम की शुरुआत की. रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ के सदस्यों ने बच्चों के बीच 300 फलदार एवं छायादार पौधों का वितरण किया. मुख्य अतिथि सपन कुमार ने कहा कि सुरक्षित मानव जीवन के लिए पौधरोपण जरूरी है.
प्लास्टिक का उपयोग भी विनाश का कारण बन गया है. क्लब की अध्यक्ष डॉ रजनी गुप्ता ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण पर्यावरण दूषित हो रहा है. इस पर रोक लगाने के लिए सभी लोगों को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए. पौधरोपण कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन अमरेश गणक ने कहां कि लोगों के बीच जागरूकता अभियान चला कर समाज के बीच पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को संकल्प दिलाना होगा. कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन सीमा सिंह ने किया.
धन्यवाद ज्ञापन सचिव विजय कुमार ने किया. रोटरी क्लब रामगढ़ ने सीइओ सपन कुमार को सम्मानित सदस्य बनने के लिए अनुरोध किया. उन्होंने अपनी सहमति भी दी. पौधरोपण कार्यक्रम में सुरेश पी अग्रवाल, सुरेश बगड़िया, चंदा बगड़िया, कमलेश्वर सिंह, प्रो कांता सोबती, डॉ निर्मला नाग, प्रदीप कुमार सिंह, वार्ड सदस्य रेणु सिंह, अरुण राय, रमेश अग्रवाल, संजय शर्मा, मनजीत सिंह भुसरी, राजेश कुमार , विनोद जैन, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शीला बाला, सुजीता गुप्ता सरीना, दिव्या कुमारी, वर्षा कुमारी, राखी कुमारी मौजूद थे.