ePaper

सभी घटनाओं पर तत्कालीन पहल करें ग्रामीण : एसडीओ

23 Feb, 2018 5:59 am
विज्ञापन
सभी घटनाओं पर तत्कालीन पहल करें ग्रामीण : एसडीओ

चौक -चौराहों पर वाहनों की चेकिंग होगी : एसडीपीओ रामगढ़ : शांति समिति की बैठक में शामिल होनेवाले लोगों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है. जिम्मेदार नागरिक होने के कारण सभी छोटी-बड़ी घटनाओं पर तत्कालीन पहल की जा सकती है. यह काफी सकारात्मक हो सकता है. सभी को मिल कर पर्व मनाना चाहिए. उक्त बातें शांति […]

विज्ञापन
चौक -चौराहों पर वाहनों की चेकिंग होगी : एसडीपीओ
रामगढ़ : शांति समिति की बैठक में शामिल होनेवाले लोगों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है. जिम्मेदार नागरिक होने के कारण सभी छोटी-बड़ी घटनाओं पर तत्कालीन पहल की जा सकती है. यह काफी सकारात्मक हो सकता है. सभी को मिल कर पर्व मनाना चाहिए. उक्त बातें शांति समिति की बैठक में रामगढ़ एसडीओ अनंत कुमार ने गुरुवार को रामगढ़ थाना में कही. उन्होंने कहा कि प्रशासन व स्थानीय लोगों की मदद से होली का आयोजन किया जायेगा. होली को देखते हुए प्रशासन ने विशेष तैयारी की है. पुलिस की लगातार पेट्रोलिंग की जायेगी. उपद्रवियों की हर गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जायेगी.
एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर ने कहा कि शांति समिति की बैठक में स्थानीयलोगों से रू-ब-रू होने का अवसर मिला है. इसमें कई जरूरी सुझाव मिले हैं, उन पर अमल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी की सहभागिता से सामुदायिक पुलिसिंग को सफल बनाया जायेगा.
रजरप्पा महोत्सव के बाद 26 फरवरी से सभी चौक- चौराहों पर बाइक व चार पहिया वाहनों के कागजात की जांच की जायेगी. बैठकमें बीडीओ नम्रता जोशी, सीओ अमृता कुमारी, प्रभारी थाना प्रभारी अशोक कुमार, महिला प्रभारी शकुंतला नाग, रमिंदर सिंह गांधी, अरुण कुमार राय, इंद्रपाल सिंह सैनी, आसिफ इकबाल, पप्पू जस्सल, शहजाद खान, बसुध तिवारी, अजीत गुप्ता, अख्तर प्रिंस, नीरज प्रताप सिंह, प्रवीण कुमार सोनू, संदीप जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, उमेश कुशवाहा, बद्री विश्वकर्मा, हुसना बानो, केवल पासवान, महेश कुमार मुंडा, प्रकाश मुंडा, संदीप जायसवाल, जगजीत सिंह सोनी, फखरे आलम मौजूद थे.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar