रामगढ़ :झारखंड के रामगढ़ जिले में छतरमांडू के समीप ट्रक व बस के बीच टक्कर में दो की मौत हो गयी. घटना दिन के लगभग दो बजे समारहणालय से लगभग दो किलोमीटर दूर छत्तरमांडू ग्राम के बसेरा होटल के समक्ष एनएच – 23 हुई. बस पर सवार सभी लोगों को चोटें आयी.
बताया जा रहा है कि बिहार के नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड के पुआरी गांव निवासी पूर्व मुखिया सुनील सिंह ने नयी टाटा कंपनी की बस खरीदी थी. बस की पूजा कराने वे रजरप्पा आये थे. बस पर उनके परिवार के लोग व गांव के लोग सवार थे. पूजा करने के बाद सभी लोग वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में छत्तर मांडू गांव के बसेरा होटल के समक्ष ट्रक से टक्कर हो गयी. जिसमें एक महिला समेत बस चालक की मौत हो गयी.
दुर्घटना में लगभग सभी बस सवारों को चोटें आयी है. जिस वक्त घटना घटी उसी वक्त चितरपुर की सीओ वहां से गुजर रहीं थी. उन्होंने रुक कर अधिकारियों, अस्पताल कर्मियों व पुलिस को खबर किया. इसके बाद तत्काल पुलिस व अस्पताल कर्मी वहां पहुंच कर राहत में लग गयी. एक महिला प्रतिमा देवी उम्र (52 वर्ष) की घाटना स्थल पर ही मौत हो गयी तथा बस चालक अर्जुन यादव (उम्र 43 वर्ष) की मौत सदर अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते मे हो गयी. घायलों में महिला, पुरुषा, युवक-युवतियां व बच्चे शामिल हैं.
पांच को किया गया रिम्स रेफर
घायलो में पांच गंभीर रूप से घायल सोना देवी, सर्वजीत कुमार (उम्र 11 वर्ष), धर्मवीर पासवान, रूबी देवी व ट्रक चालक बरनजीत कुमार को रिम्स रेफर कर दिया गया. घायलों में मुरारी कुमार, प्रेम सुधा देवी, फुलटुन कुमार, निर्मला देवी, ओमप्रकाश, किरण देवी, मदन सिंह, रामानुज शर्मा, धीरज कुमार, उजागर प्रसाद सिंह, राजीव रंजन, पप्पू शर्मा, विपिन कुमार, मुकेश कुमार, सिद्धू सिंह, राहुल कुमार, सुदर्शन कुमार, अरुण सिंह शामिल है.
चीख पुकार के बीच चिकित्सकों ने किया घायलों का इलाज
घायलों के सदर अस्पताल पहुंचने के बाद अस्पताल घायलों के चीख पुकार से गूंज उठा. चीख पुकार के बीच ही सिविल सर्जन डा मार्शल आइंद व डीएस डा अवधेश कुमार नेतृत्व में चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों का दल इलाज में लग गया. लगभग तीन चार घंटे तक सदर अस्पताल में लगातार घायलों की चिकित्सा की गयी. साथ ही दोनो मृतकों का पोस्टमार्टम रामगढ़ सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में किया गया.