मांडू : मांडू चटी स्थित एनएच 33 पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पतिलाल मांझी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद मांडू पुलिस के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांडू ले जाया गया. अस्पताल के चिकित्सक डॉ सैयद हिदायतुल्लाह ने उनका इलाज किया. जानकारी के अनुसार, 20 माइल निवासी पतिलाल मांझी बाइक से चरही की ओर जा रहे थे.
इसी बीच, मांडू चटी स्थित एनएच 33 पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर, थाना क्षेत्र अंर्तगत दूधी नदी एनएच 33 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गयी. जबकि एक मवेशी घायल हो गया.