आलम यह था कि पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रवींद्र कुमार हाथ जोड़ते दिखे. मनोज यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि चार दिन से अनशन पर बैठे लोग मर रहे हैं. उनकी तबीयत बिगड़ गयी है. लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने समय पर इसका संज्ञान नहीं लिया. वहीं, अभियंता से उन्होंने पूछा कि सड़क निर्माण कार्य का एग्रीमेंट हो गया. एजेंसी नियुक्त हो गयी, तो काम शुरू करने में देर क्यों हुई.
जर्जर सड़क के कारण हुई दुर्घटना में जो लोग घायल हुए हैं, उसका दोषी कौन है. श्री यादव के इन सवालों पर अपनी गलती मानते हुए अधिकारियों ने इसे तत्काल सुधारने की बात कही. अधिकारियों ने सड़क निर्माण का लिखित आश्वासन दिया. तत्काल जेसीबी व अन्य उपकरण मंगाकर आंदोलन स्थल से ही सड़क निर्माण की शुरुआत की. पूर्व मंत्री मनोज यादव व कांग्रेस जिला अध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी ने अनशकारी यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अमर यादव व कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष हरि साव को जूस पिला कर आंदोलन समाप्त कराया. सड़क निर्माण कार्य शुरू होते ही कांग्रेसियों ने जश्न मनाया. आतिशबाजी की. एक-दूसरे को जीत की बधाई दी और समर्थन के लिए जनता का आभार जताया.