कहा कि हमारे संगठन एचएमएस ने इस समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करके यह साफ कर दिया है कि हमारा संगठन किसी भी कीमत पर मजदूरों हितों के खिलाफ नहीं जायेगा. मजदूर हितों के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ हमारा संगठन आरपार की लड़ाई लड़ने को तैयार है.
बताया गया कि 24 अक्तूबर को हाथीदाड़ी भुरकुंडा, 25 को एक्सकावेशन भुरकुंडा, 26 को आरडब्ल्यूएस भुरकुंडा व पीओ कार्यालय भुरकुंडा, 27 को सौंदा डी लेनिन चौक, 28 को उरीमारी, 29 को उरीमारी पोटंगा, 31 को जीएम ऑफिस के समक्ष प्रतिरोध सभा का आयोजन होगा. एक नवंबर को रांची सीसीएल मुख्यालय के समक्ष आंदोलन किया जायेगा. बैठक में अशोक गुप्ता, विनोद साव, शिवनारायण सिंह, शाहनवाज, संदीप राम, सुनील कुमार, संजय यादव, नीरज भट्ट, योगेंद्र मांझी, सुरेंद्र ठाकुर, संतोष यादव, बैजनाथ कुमार, मनोज कुमार, बेलो शर्मा, दयानंद, परदेशी नोनिया, बालकृष्ण, सरफुद्दीन, राजाराम, सत्येंद्र सिंह, नजरूल हुसैन, जितेंद्र सिंह, मनोज श्रीवास्तव, सुधीर सिंह उपस्थित थे.