23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेबीसीसीआइ से बेहतर समझौता होगा

घाटोटांड़: टाटा स्टील के कोलियरी डिवीजन में काम करने वाले वेस्ट बोकारो व झरिया ग्रुप के मजदूरों को बेहतर वेज बोर्ड दिलाने को लेकर कंपनी का इकलौता मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठन राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक) ने कमर कस लिया है. संघ के नेताओं ने लंबित वेतन समझौता टीसीडब्ल्यूएस 3 को लेकर आंदोलन करने का […]

घाटोटांड़: टाटा स्टील के कोलियरी डिवीजन में काम करने वाले वेस्ट बोकारो व झरिया ग्रुप के मजदूरों को बेहतर वेज बोर्ड दिलाने को लेकर कंपनी का इकलौता मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठन राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक) ने कमर कस लिया है. संघ के नेताओं ने लंबित वेतन समझौता टीसीडब्ल्यूएस 3 को लेकर आंदोलन करने का मन बना लिया है. इसको लेकर रविवार को स्थानीय 12 न. चौक में श्रमिक संगठन राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के वेस्ट बोकारो डिवीजन व झरिया डिवीजन के नेताओं ने संयुक्त आम सभा कर मजदूरों को इसकी जानकारी दी.
यूनियन के रिजनल अध्यक्ष एसएस जामा ने कहा कि टाटा स्टील प्रबंधन के साथ वेज को लेकर दर्जनों बैठकें हुई कुछ बिंदुओं को छोड़.

सहमति बन गयी थी . यूनियन के केंद्रीय नेता राजेंद्र सिंह की पहल पर उसका भी निवारण हो गया परंतु जब हमलोगों को उसपर हस्ताक्षर के लिए बुलाया गया तो हमलोगों ने पाया कि कंपनी बनी सहमति से मुकरते हुए मजदूरों का एमजीबी कम करते हुए डीए फ्रीज कर दिया है. जिसका विरोध करते हुए यूनियन ने इसका बहिष्कार कर दिया . टाटा स्टील के इतिहास में यह पहला अवसर रहा जब तय के बाद समझौता नहीं हो सका. उन्होंने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रबंधन मजदूरों को कमजोर न समझे इसका परिणाम बुरा होगा .हम जेबीसीसीआइ से बेहतर वेज बोर्ड लेकर रहेंगे. कोई भी सुविधा फ्रीज होने नहीं दिया जायेगा. जरूरत पड़ी तो इसके लिए आंदोलन किया जायेगा.

वहीं यूनियन के टाटा स्टील झरिया ग्रुप के नेता रिजनल सचिव संतोष महतो ने कहा कि टाटा कंपनी हमेशा मजदूरों का हितैषी रही है. श्री महतो ने जेबीसीसीआइ के वेज बोर्ड को खराब बताते हुए कहा कि एनसीडब्ल्यूए 10 में मजदूरों के कई महत्वपूर्ण सुविधाओं को फ्रीज कर दिया गया है जो गलत है. टाटा स्टील के मजदूरों के साथ ऐसा नहीं होगा. वहीं राकोमसं के वेस्ट बोकारो डिवीजन के अध्यक्ष मोहन महतो ने अपनी यूनियन द्वारा मजदूर हित में किये गये कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि विपक्षी गुट के नेताओं ने अपने निजी लाभ के लिए मजदूरों को ठगने का काम किया है.मजदूरों सहित कोलियरी का सबसे ज्यादा नुकसान इन्हीं लोगों ने किया है. अभी यूनियन बेहतर वेज के लिए संघर्ष कर रही है और वे लोग मजदूर ताकत को कमजोर करने में लगे हैं . अगर वे इमानदारी से बेहतर वेज चाहते हैं तो प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन करें .श्री महतो ने कहा कि वेज का अगर कंपनी के उत्पादन पर भी पड़ेगा .
सभा को मुख्य रूप से यूनियन के डिगवाडीह कोलियरी के अध्यक्ष कमलेश राय, सचिव नकुल सिंह ,जामाडोबा के अध्यक्ष अशोक राय वेस्ट बोकारो डिवीजन के कैलाश गोप, मो. तारिक , सीता राम प्रसाद, मो. इरशाद, नीलरत्न प्रसाद, अनिल महतो, अस्फाक खान, श्रीराम गोप हैदर अली ने संबोधित किया . अध्यक्षता मोहन महतो ने की धन्यवाद ज्ञापन निर्दोष झा ने किया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें