22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुजू साइडिंग में प्रदूषण को लेकर काम ठप कराया

कुजू: कुजू रेलवे साइडिंग में आयरन ओर अनलोडिंग व डंपर आवागमन के कारण क्षेत्र में हो रहे प्रदूषण की रोकथाम आैर रोजगार की मांग को लेकर विस्थापित, ग्रामीण, बेरोजगार युवकों ने शुक्रवार को कुजू रेलवे साइडिंग का काम करीब ढाई घंटे तक ठप कराया. बाद में बरकाकाना आरपीएफ मेजर दिवाकर सिंह ने आंदोलनकारियों को समझाया. […]

कुजू: कुजू रेलवे साइडिंग में आयरन ओर अनलोडिंग व डंपर आवागमन के कारण क्षेत्र में हो रहे प्रदूषण की रोकथाम आैर रोजगार की मांग को लेकर विस्थापित, ग्रामीण, बेरोजगार युवकों ने शुक्रवार को कुजू रेलवे साइडिंग का काम करीब ढाई घंटे तक ठप कराया. बाद में बरकाकाना आरपीएफ मेजर दिवाकर सिंह ने आंदोलनकारियों को समझाया.
इसके काम शुरू हुआ. आंदोलनकारियों ने कहा कि धूल कण से जीना दूभर हो गया है. लोग गंभीर रोग से ग्रसित हो रहे हैं. आयरन ओर के लोडिंग-अनलोडिंग कार्य का संचालन करने वाले विनोद कुमार के रवैये के कारण आंदोलन करना पड़ रहा है. रैयत विस्थापित प्रभावित मोर्चा रेलवे साइडिंग व ग्रामीणों का कहना है कि कुजू रेलवे लाइन व साइडिंग बनने से यहां के रैयत विस्थापित हुए हैं.

यहां पर रेलवे स्टेशन व साइडिंग है. यह जमीन उपजाऊ थी. बची हुई भूमि भी बंजर हो गयी है. अगर कोई भी रोजगार मिलता है, तो पहला अधिकार यहां के विस्थापितों काे मिलना चाहिए. बंद के दौरान विस्थापित, प्रभावितों के साथ श्री कुमार की हल्की नोंक-झोंक भी हुई. आंदोलनकारियों में शिव कुमार, इंदर गुप्ता, मोती प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि संतोष साहू उर्फ जगला, पंचायत समिति प्रतिनिधि संतोष मेहता, दिलीप साहू, सिकंदर मेहता, शिवा मेहता, रामदेव साव, दशरथ प्रसाद केशरी, नरेश गुप्ता, मिथिलेश मेहता, राजेश साव, मनीष कुमार, राजेश प्रसाद गुदूल, बिन्नू मेहता, विकास कुमार, अविनाश कुमार ब्रजेश कुमार, अशोक प्रसाद, सुभाष प्रसाद, श्याम प्रसाद, नवीन प्रसाद, पंकज मेहता, बालेश्वर मेहता, निरंजन केशरी, सुरेंद्र प्रसाद, रिक्की कुमार, दीपक कुमार, भरत कुमार, आनंद कुमार, निक्की कुमार माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें