इस दौरान ब्रिज संख्या 172, 176 की भी जांच की गयी. बरकाकाना क्षेत्र के बारीडीह स्थित सुरंग नंबर तीन व हेहल में सुरंग नंबर दो की जांच की गयी. अधिकारियों के दल द्वारा सुंरग के अंदर चल रहे निर्माण कार्य की बारीकी से जांच की गयी.
निर्माण में लगे निरीक्षण दल में सीएओ महेंद्रू घाट पटना के बी चौधरी, सीइ हाजीपुर एसके सिंह, राजेश कुमार, डिप्टी सीएसटीइ अमरेंद्र कुमार सिंह, डिप्टी सी बरकाकाना एलएल मीना, एसएसइ रणधीर कुमार, राजीव कुमार शामिल थे.