14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोसोखुर्द: टोल टैक्स में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने की मांग, टोल टैक्स को लेकर वार्ता विफल, हंगामा

गोला: रामगढ़-बोकारो एनएच 23 मार्ग के सोसोखुर्द में टोल टैक्स में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता नहीं देने पर दूसरे दिन मंगलावार को भी हंगामा हुआ. लोगों का कहना था कि सभी जगह के टोल टैक्स में स्थानीय लोगों को सुविधा दी जाती है. हंगामा को देखते हुए एजेंसी एवं स्थानीय लोगों के बीच वार्ता हुई, […]

गोला: रामगढ़-बोकारो एनएच 23 मार्ग के सोसोखुर्द में टोल टैक्स में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता नहीं देने पर दूसरे दिन मंगलावार को भी हंगामा हुआ. लोगों का कहना था कि सभी जगह के टोल टैक्स में स्थानीय लोगों को सुविधा दी जाती है. हंगामा को देखते हुए एजेंसी एवं स्थानीय लोगों के बीच वार्ता हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकला. इस दौरान स्थानीय वाहन चालकों द्वारा हल्के व्यापारिक वाहन पर प्रतिमाह डेढ़ से दौ सौ रुपये (यानी दिन के पांच से सात रुपये) टोल टैक्स लेने का प्रस्ताव रखा गया.
एजेंसी ने प्रतिदिन (24 घंटे के लिए) न्यूनतम 20 रुपये (यानी महीने के छह सौ रुपये) टोल टैक्स लेने की बात कही. तीन घंटे से अधिक देर तक वार्ता होने के बावजूद कोई निर्णय नहीं हुआ. स्थानीय वाहन चालकों का कहना था कि यह ग्रामीण क्षेत्र है. दिन भर में 150 से दो सौ रुपये की कमाई होती है. इसमें डीजल, चालक के अलावा परिवार भी चलाना होता है.

वार्ता में पार्षद ममता देवी, टैक्सी-मैक्सी मेंस यूनियन के फनींद्र महतो, विनीत प्रभाकर, अमित कुमार महतो, सुधीर कुमार मंगलेश, गौरी शंकर महतो, हेमंत चौधरी, बिनू महतो, परमेश्वर महथा, एहतेशामुद्दीन, राजू प्रसाद आैर आर्या टोल इंफ्रा के प्रबंधन शामिल थे. सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी एके मिश्रा सदलबल मौजूद थे. गाैरतलब हो कि इस मामले को लेकर सोमवार को भी टॉल टैक्स में हंगामा किया गया था.

फोर लेन व टू लेन के टोल टैक्स पर उठा मामला
इस दौरान कई लोगों ने फोर लेन के समान टू लेन में टोल टैक्स लेने का विरोध किया. सड़क निर्माण कार्य अधूरा रहने के बावजूद टॉल टैक्स चालू करने पर भी लोगों में रोष है. स्थानीय लोगों ने टोल टैक्स पर काम देने की मांग की. इस पर एजेंसी ने असमर्थता जतायी. कहा गया कि यहां कोई भी पद खाली नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें