केदला: वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत चोपड़ा मोड़ के समीप बुधवार की शाम साढ़े सात बजे डंपर व हाइवा की टक्कर हो गयी. इसमें सड़क किनारे बने घर के आधा दर्जन लोग बाल- बाल बच गये. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाइवा चालक निरंजन उरांव को बंधक बना लिया आैर उसकी पिटाई कर दी. इसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने ओपी पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, चोपड़ा व परेज मुख्य मार्ग पर हाउसिंग की ओर से हाइवा (जेएच 10एफ 8075) सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना से कोयला लेने जा रहा था.
इसी बीच, चोपड़ा मोड़ के समीप हाइवा अनियंत्रित हो गया आैर सामने से आर रहे डंपर (जेएच 02 एडी 3623) से टक्कर हो गयी. इस दौरान हाइवा सड़क के किनारे बने घर में घुस गया. घर में रह रहे लोग बाल -बाल बच गये. घटना के बाद यहां लोगों की भीड़ लग गयी. स्थानीय लोगों ने चोपड़ा मोड़ के समीप ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे थे.