रामगढ़ : सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हिमांशु शेखर यादव ने झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित पॉलिटेक्निक परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पूरे प्रखंड का नाम रोशन किया है.
बरमसिया पंचायत के नारायणपुर गांव के रहने वाले हिमांशु शेखर को राज्य की संयुक्त मेधा सूची में 210वां तथा ओबीसी श्रेणी की मेधा सूची में 89वां स्थान मिला है. राजकीय उच्च विद्यालय ठाड़ीहाट कुसियाम से इसी वर्ष 84 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया था. पेशे से पारा शिक्षक सुरेश प्रसाद महतो तथा उषा देवी के बेटे हिमांशु चार-भाई बहनों में सबसे छोटे हैं.
बड़े भाई धनंजय प्रसाद यादव ने भी दुमका पॉलिटेक्निक से सूचना तकनीकि में डिप्लोमा किया है तथा फिलहाल झारनेट दुमका में नेटवर्क इंजीनियर के पद पर कार्य कर रहें हैं. सुरेश प्रसाद महतो बताते हैं कि वह शुरू से मेधावी छात्र रहा है. हिमांशु ने ट्यूशन नहीं लिया. हिमांशु सिविल इंजीनियर का डिप्लोमा करने के बाद सिविल अभियंत्रण में डिग्री की पढ़ाई करना चाहता है.