रामगढ़ : कहते हैं कि जब मौत लिखी होती है, तो इंसान कुछ ऐसा कर ही बैठता है, जो उसे मौत के करीब ले जाती है. ऐसा ही कुछ उन दो लोगों के साथ भी हुआ जो होंडा सिटी कार में सवार थे. दरअसल, रांची से सटे रामगढ़ जिले में गोला और सिकिदिरी के बीच कुल्ही सेनेगढ़ा में एक पुल था, जो भारी बारिश के कारण पिछले दिनों बह गया.
समाचार पत्रों और सोशल मीडिया में इसकी खबर भी आयी कि गोला-सिकिदिरी मार्ग का इस्तेमाल लोग न करें, क्योंकि पुल टूट गया है. बावजूद इसके इस मार्ग से एक होंडा सिटी कार गुजरी और पुल के पास पानी में समा गयी. कार में दो लोग सवार थे.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
मंगलवार शाम को घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन ने मछुआरों और गोताखोरों को इनकी खोज में लगाया. देर रात तक किसी का कोई अता-पता नहीं चला. बुधवार सुबह फिर खोज अभियान चलाया गया. अंततः गोताखोरों को कार का पता चल गया. डूबी कार में से दोनों लोगों के शव निकाले गये.