ePaper

खदान बंद करने के विरोध में मजदूरों ने किया प्रदर्शन

19 Jul, 2017 11:03 am
विज्ञापन
खदान बंद करने के विरोध में मजदूरों ने किया प्रदर्शन

भुरकुंडा: सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र की सौंदा डी स्थित खदानों को बंद करने के विरोध में मंगलवार को कोलफिल्ड मजदूर यूनियन ने पीओ कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व शाखा सचिव संजय यादव ने किया. मौके पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन जान-बूझ कर खदान को बंद करने की साजिश रच रही […]

विज्ञापन
भुरकुंडा: सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र की सौंदा डी स्थित खदानों को बंद करने के विरोध में मंगलवार को कोलफिल्ड मजदूर यूनियन ने पीओ कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व शाखा सचिव संजय यादव ने किया. मौके पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन जान-बूझ कर खदान को बंद करने की साजिश रच रही है.

प्रबंधन का यह कदम कोयला उद्योग व मजदूर हित में नहीं है. हाथीदाड़ी, बांसगढ़ा, लोवर सिमाना, अपर सिमाना खदान में कोयले का प्रचूर भंडार मौजूद है. सौंदा डी परियोजना में पांच सौ से अधिक मजदूर काम करते हैं. प्रबंधन इन्हें अन्यत्र भेजने की तैयारी में है. प्रबंधन को चेतावनी देते हुए वक्ताओं ने कहा कि 21 जुलाई तक सकारात्मक पहल नहीं करने पर 22 जुलाई से बरका-सयाल क्षेत्र में कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम ठप कर दिया जायेगा.

मौके पर अशोक गुप्ता, देवकरण यादव, दिलीप देवधरिया, विनय महतो, मोती राम, संतोष यादव, रमाकांत दुबे, हरिशंकर पांडेय, रामजनम पासवान, जितेंद्र यादव, योगेंद्र मांझी, सुरेश प्रसाद, लक्ष्मी नारायण, शंभु ठाकुर, संजय भारती, विश्वकर्मा करमाली, जितेंद्र कुमार, सुबोध कुमार, सीता भुइयां, शंकर, भरत प्रसाद, नीरज भट्ट, रंजीत करमाली, मनोज मौजूद थे.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar