Advertisement
तीन हजार श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा
11 दिवसीय यज्ञ भंडारे के साथ आठ जुलाई को होगा संपन्न अग्नि प्रवेश के साथ आज से होगी परिक्रमा उरीमारी : सयाल में बुधवार को कलश यात्रा के साथ ग्यारह दिवसीय 1008 महारुद्र यज्ञ प्रारंभ हो गया. यज्ञाचार्य डॉ अजय हरि जी शुक्ल ने यजमान धनंजय वर्मा, बीरेंद्र प्रसाद व रोहित गोप सपत्नीक का शुद्धिकरण, […]
11 दिवसीय यज्ञ भंडारे के साथ आठ जुलाई को होगा संपन्न
अग्नि प्रवेश के साथ आज से होगी परिक्रमा
उरीमारी : सयाल में बुधवार को कलश यात्रा के साथ ग्यारह दिवसीय 1008 महारुद्र यज्ञ प्रारंभ हो गया. यज्ञाचार्य डॉ अजय हरि जी शुक्ल ने यजमान धनंजय वर्मा, बीरेंद्र प्रसाद व रोहित गोप सपत्नीक का शुद्धिकरण, मुंडन संस्कार व संकल्प कराया. इसके बाद बैंड बाजे के साथ कलश व शोभा यात्रा सयाल बस स्टैंड स्थित यज्ञ मंडप से प्रारंभ हुई. इसमें करीब तीन हजार महिला समेत हजारों श्रद्धालु शामिल हुए.
कलश यात्रा सयाल जमुरिया बाजार, आवासीय क्षेत्र होते हुए शिव मंदिर स्थित दामोदर नदी घाट पहुंची. यहां से जल उठा कर महिलाएं वापस यज्ञ मंडप पहुंची. इसके बाद कलश स्थापित हुई. वैदिक रीति-रिवाज से मंडप प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हुई. बताया गया कि गुरुवार से अग्नि प्रवेश करायी जायेगी. इसके बाद यज्ञ मंडप की परिक्रमा शुरू हो जायेगी. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. बताया गया कि 11 दिनों तक चलने वाले इस यज्ञ का समापन आठ जुलाई को महाभंडारे के साथ संपन्न होगा. यज्ञ के शुरू होते ही सयाल कोयलांचल भक्तिमय हो गया है.
प्रतिदिन रात्रि में प्रवचन की प्रस्तुति होगी. प्रवचन बनारस के हेमंत तिवारी व मध्यप्रदेश की कुमारी स्वाति शर्मा करेंगी. मौके पर आयोजन समिति के सतीश सिन्हा, रामबिलास यादव, एसके झा, धनंजय कुमार सिंह, राकेश प्रसाद, बिनोद कुमार, विजय पासवान, बीरेंद्र पासवान, रॉकी सिंह, मुरारी ठाकुर, जयराम राम, सुभाष रजक, शिवपूजन सिंह सक्रिय थे. इस अवसर पर पार्षद संजीव बेदिया, पार्षद अर्चना, उपप्रमुख रामाशंकर पांडेय, समाजसेवी निशी पांडेय, रोशनलाल चौधरी, विंध्याचल बेदिया, राजू यादव, सुखदेव प्रसाद, बासुदेव साव, मुखिया सतेंद्र यादव, पंसस वसीम रजा मौजूद थे. इधर, शाम में यज्ञ मंडप के बगल में स्थित अांबेडकर मैदान में मेला का उदघाटन बरका-सयाल क्षेत्र के महाप्रबंधक प्रकाशचंदा ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement