Advertisement
बच्चों को दिया जायेगा ओआरएस
एएनएम व साहिया देंगी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र पर स्वच्छता संबंधी जानकारी रामगढ़ : प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय रामगढ़ परिसर में सोमवार को जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा सघन डायरिया नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, सीएस डॉ सुनील उरांव, डीआरसीएचओ डॉ अशोक कुमार पाठक मौजूद हुए. जिप अध्यक्ष […]
एएनएम व साहिया देंगी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र पर स्वच्छता संबंधी जानकारी
रामगढ़ : प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय रामगढ़ परिसर में सोमवार को जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा सघन डायरिया नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, सीएस डॉ सुनील उरांव, डीआरसीएचओ डॉ अशोक कुमार पाठक मौजूद हुए.
जिप अध्यक्ष ने स्कूली बच्चों को ओआरएस घोल को पिला कर किया. उन्होंने कहा कि सरकार का यह अभियान सराहनीय है. बरसात के शुरू होते ही जिला के कई इलाकों से डायरिया फैलने की सूचना मिली है. इस अभियान से ग्रामीणों को दोहरा लाभ मिलेगा. अभियान के तहत साहिया व एएनएम जिला के तमाम 1-5 वर्ष के बच्चों को ओआरएस के पैकेट व एक जिंक टबलेट देंगी. डायरिया से बचने के संबंध में भी जानकारी दी जायेगी. सिविल सर्जन डॉ सुनील उरांव ने कहा कि 1-5 वर्ष के बच्चों को ओआरएस घोल सभी स्कूलों के बच्चों व आंगनबाड़ी केंद्रों में दिया जायेगा. बाकी बच्चों को भी ओआरएस का पैकेट दिया जायेगा. यह अभियान एक पखवारे तक पूरा जिला में चलेगा.
डीआरसीएचओ डॉ अशोक पाठक ने कहा कि अभियान के दौरान एएनएम व साहिया द्वारा स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को स्वच्छता संबंधी व अभियान की जानकारी दी जायेगी. खाना खाने से पहले साबुन से हाथ साफ करने पर जानकारी दी जायेगी. मौके पर रामगढ़ प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह, डीपीएम देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव, खेमलाल महतो, आनंद गुप्ता, प्रधानाध्यापक शोभा श्री लाल व अन्य शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement