भुरकुंडा. प्रदेश बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने रविवार को गेगदा गांव का दौरा किया. उन्होंने गांव में व्याप्त समस्यओं की जानकारी ली.
ग्रामीणों के साथ बैठक कर बिजली समेत अन्य समस्या समाधान का आश्वासन दिया. श्री प्रसाद ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जन्म शताब्दी जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार विकास कार्यों को पूरी ईमानदारी के साथ धरातल पर उतार रही है. उन्होंने लोगों से सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.
ग्रामीण क्षेत्र में किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. किसान की तरक्की से ही देश मजबूत बनेगा. श्री प्रसाद ने कहा कि रघुवर सरकार बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य में औद्योगिकीकरण की रफ्तार को बढ़ा रही है.
मौके पर सुमन सिंह, अनिल राय, सुरेंद्र करमाली, परमेश्वर उरांव, गुड्डू करमाली, शेषनाग यादव, चैता उरांव, सीताराम, राहुल कुमार, प्रमीला देवी, अनामिका देवी, प्रतीमा देवी, मुन्नी देवी, चुन्नी देवी, पंचो देवी, बुधनी देवी, हरेंद्र कुमार, शनिचरी उपस्थित थे.