Advertisement
नक्शा पारित नहीं करने को लेकर आवेदन दिया
रामगढ़ : मरार निवासी आदित्य साव ने छावनी परिषद, रामगढ़ के सीइओ को आवेदन दिया है. आवेदन में डीयू मिशन की जमीन पर गलत कागज दिखा कर पारित करने के लिए दिये गये नक्शे को पारित नहीं करने की मांग की गयी है. आवेदन में लिखा गया है कि खाता नंबर 298 प्लॉट नंबर 457, […]
रामगढ़ : मरार निवासी आदित्य साव ने छावनी परिषद, रामगढ़ के सीइओ को आवेदन दिया है. आवेदन में डीयू मिशन की जमीन पर गलत कागज दिखा कर पारित करने के लिए दिये गये नक्शे को पारित नहीं करने की मांग की गयी है.
आवेदन में लिखा गया है कि खाता नंबर 298 प्लॉट नंबर 457, 459, 460 में रकबा 3.32 एकड़ जमीन की जमाबंदी डीयू मिशन (डब्लिन यूनवर्सिटी) व ओबेद धान के नाम से है. इसे रामगढ़ अंचल कार्यालय पंजी दो में देखा जा सकता है. इस जमीन पर डीयू मिशन मिडिल स्कूल व चर्च बना हुआ है. बची हुई जमीन पर आबेद धान के वंशज घर बना कर रह रहे हैं. उक्त डीयू मिशन की जमीन को गलत ढंग से डीयू मिशन ट्रस्ट एसोसिएशन के नाम से कागजात बनवा कर जमीन पर मार्केटिंग कांप्लेक्स बनाने का नक्शा पारित कराने के लिए दिया गया है.
डीयू मिशन द्वारा डीयू मिशन ट्रस्ट एसोसिएशन को जमीन कभी हस्तांतरित नहीं की गयी. केवल पटना हाइकोर्ट का एक कागज दिखा कर गुमराह किया जा रहा है. जिस जमीन को नक्शे में दिखाया जा रहा है, उसकी चौहदी भी नहीं दिखाया गया है. साजिश के तहत फरजी नाम से डीयू मिशन की जमीन हड़पने की कोशिश की जा रही है. इस जमीन पर नक्शा पारित नहीं करने की अपील सीइओ से की गयी है. आवेदन के साथ पंजी दो की कॉपी व अद्यतन मालगुजारी रसीद की कॉपी संल्ग्न की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement