पर्यावरण को बचाना सभी के लिए जरूरी : प्रेरणा दीक्षित
रामगढ़ : वन प्रमंडल रामगढ़ के तत्वावधान में सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रैली सह दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ को विधिवत झंडा दिखाकर सीएफ बोकारो एटी मिश्र व डीएफओ रामगढ़ प्रेरणा दीक्षित के द्वारा रवाना किया गया. मौके पर सीएफ बोकारो एटी मिश्र ने कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन से जुड़ा है.
मानव जीवन के लिए पेड़-पौधों की संख्या में बढ़ोतरी करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि दो किमी को दौड़ का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण से हो रहे छेड़छाड़ के प्रति जागरूक करना है. जब तक आम लोग पर्यावरण से होनेवाले नुकसान को लेकर जागृत नही होंगे. तब तक पर्यावरण का होनेवाले दोहन का कम नहीं किया जा सकता है. डीएफओ रामगढ़ प्रेरणा दीक्षित ने कहा कि मनुष्य के जीवन के लिए जंगल की जरूरत है. पौधे कार्बन डायोक्साइड को लेकर ऑक्सीजन छोड़ते हैं.
ऑक्सीजन के बिना मानव का जीवन संभव नहीं है. इसी मूल उद्देश्य को लेकर पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया है. इस दौड़ से पर्यावरण को लेकर लोगों में जागरूकता का संचार होगा. आम लोगों की सहभागिता बढ़ेगी. जो पर्यावरण के लिए जरूरी है. रैली सह दौड़ की शुरुआत सुभाष चौक से की गयी. जो रामगढ़ महाविद्यालय में जाकर समाप्त हुआ. महाविद्यालय में वन विभाग की दो टीम के बीच प्रदर्शनी मैच खेला गया: रामगढ़ कॉलेज में वन विभाग की दो टीमों के बीच क्रिकेट का प्रदर्शनी मैच खेला गया. मैच के उपरांत दोनों टीमों के खिलाड़ियों को कप व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
पारितोषिक का वितरण प्राचार्य डीके वर्मा, प्रो डॉ शारदा प्रसाद, रेंजर एके सिंह, रेंजर विनय कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इससे पूर्व महाविद्यालय परिसर में डीएफओ प्रेरणा दीक्षित के द्वारा पौधरोपण किया गया. मौके पर गोला रेंजर रामलखन पासवान, संजय कुमार, सुरेंद्र भगत, चिंतामणी पटेल, घनश्याम महतो, लक्ष्मण प्रजापति, यादव प्रजापति, भूपेंद्र चौधरी, नवीन सिंह, रामलाल कर्ण, मुकेश मिश्र, विक्की साव सहित अनेक लोग
मौजूद थे.