मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के चियांकी त्रिपाठी बीएड कॉलेज के नजदीक भूपेंद्र सुपर मार्केट द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम के कवरेज करने गए यूट्यूबर इब्राहिम रज्जा व मुस्ताक के साथ मारपीट हुई है. दोनों को एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है. शहर थाना क्षेत्र के टीओपी टू प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में यूट्यूबर के साथ मारपीट की घटना मिली है. जख्मी 108 नंबर से सहयोग मांग कर एमएमसीएच में एडमिट होकर इलाज करा रहे हैं. फर्द ब्यान लिया जा रहा है. जिसके बाद शहर थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. मुस्ताक ने बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम का कवरेज करने गये थे. इसी दौरान देखा कि एक विवाहित जोड़ा जिसकी पूर्व से शादी हो चुकी थी. वह बैठा हुआ है. उसी से बातचीत करने लगे. इसी बीच मंच से उतरकर भूपेंद्र चौधरी की पत्नी सरिता देवी सहित अन्य महिला धक्का मुक्की करते हुए कार्यक्रम से दूर ले गयी. बाद में लाठी डंडे से पिटाई कर गंभीर रूप से जख्मी किया. किसी तरह जान बचाकर एक घर में घुसकर अपनी जान बचाया. बाद में उन्होंने 108 नंबर पर डायल कर एमआरएमसीएच में पहुंच का इलाज करवा रहे हैं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

