22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं में दिखा आक्रोश, प्रदर्शन किया

सदर सीओ को बर्खास्त करने की मांग

सदर सीओ को बर्खास्त करने की मांग

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर सदर अंचल के अंचलाधिकारी अमरदीप सिंह बलहोत्रा को बर्खास्त करने की मांग तेज हो गयी है. विभिन्न संगठनों ने सदर सीओ के उपर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाया है. हालांकि पलामू डीसी ने इस तरह की मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. निर्देश दिया गया है कि सदर सीओ श्री बलहोत्रा के द्वारा निष्पादित किये गये राजस्व संबंधित कार्यों की जांचकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें.इधर विभिन्न संगठनों ने सदर सीओ को बर्खास्त कर कार्रवाई करने की मांग मुख्यमंत्री से की है. मंगलवार को पलामू युवा विकास मंच के बैनर तले समाहरणालय के मुख्य द्वार पर युवाओं ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान युवा भ्रष्टाचार में लिप्त सदर सीओ को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा गया. शहर के कापरेटिव मोड़ से विरोध मार्च निकाला गया. इसमें शामिल युवा हाथों में तख्ती लिये चल रहे थे. प्रदर्शन के दौरान ज्योति पांडेय ने कहा कि सदर सीओ ने भ्रष्टाचार के माध्यम से करोड़ों रुपये अर्जित किया है. एसपीसी बनाने, जमीन ऑनलाइन, जमीन दाखिल खारिज करने सहित अन्य कार्यों के एवज में लोगो से मोटी रकम वसूली गयी है.एनएच के निर्माण के लिए रैयतों की अधिग्रहित जमीन के मुआवजा के लिए जमीन की कागजात की प्रक्रिया पूरी करने के एवज में अवैध तरीके से राशि वसूल किया गया. इसका विरोध करने पर सदर सीओ कई लोगों को फरजी मुकदमें में फंसा चुके है. डीसी ने जांच कमेटी गठित की है. भुक्तभोगी लोग कमेटी के सदस्यों के पास अपनी शिकायत करें. कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन तेज किया जायेगा. राकेश सिंह ने कहा कि सदर अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. भूमि माफिया व पदाधिकारी की मिली भगत से गरीबों की जमीन लूटी जा रही है.बगैर रिश्वत के कोई काम नहीं होता. भू-माफिया के गठजोड़ से गैर मजरूआ जमीन की बिक्री अवैध तरीके से करने का खेल अंचल अधिकारी के देखरेख में चल रहा है. पूरे मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई करने की जरूरत है. प्रदर्शन में संजय उपाध्याय, प्रशांत तिवारी, रामाकांत दुबे, विकास दुुबे, मुन्ना पांडेय, श्रवण साहू, विजय पाठक, अभय कुमार, प्रकाश, सोनल सिंह, रंजीत भुइयां, भरत, अविनाश, अनुज चंद्रवंशी, वारिश आलम सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel