छतरपुर- जपला मुख्य पथ के मदनपुर मध्य विद्यालय के समीप बीते शनिवार को हुए बोलेरो और बाइक के टक्कर में घायल युवक दीपक कुमार की इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गयी. मालूम हो कि शनिवार की शाम बोलेरो और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी थी. जिसमें बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसमें 25 वर्षीय दीपक पासवान को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया था. जहां से घायल दीपक को रिम्स रांची भेज दिया गया था. इलाज के दौरान मंगलवार की रात उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

