22.8 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

श्रमिकों व किसान संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन, सड़क जाम

केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ बुधवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आंशिक असर पलामू में देखा गया.

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ बुधवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आंशिक असर पलामू में देखा गया. आम दिनों की तरह बसों, ट्रकों व अन्य वाहनों का परिचालन हुआ. जिले में हाट बाजार की दुकानें खुली रही और लोगों ने आम दिनों की तरह खरीदारी किया. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में विभिन्न श्रमिक व किसान संगठनों ने संयुक्त रूप से हड़ताल के समर्थन में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. करीब 10 बजे प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार की श्रमिक व किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. शहर के महात्मा गांधी मार्ग स्थित रिक्शा पड़ाव से विरोध मार्च शुरू हुआ. इसमें विभिन्न श्रमिक व किसान संगठनों के लोग झंडा बैनर के साथ शामिल हुए.

कॉरपोरेट के हाथ देश बेचा जा रहा है

विरोध मार्च में शामिल लोगों ने शहीद चौक को जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से श्रमिक विरोधी चार श्रम संहिता को वापस लेने और मजदूर,किसानों, बेरोजगारों,युवाओं के हितों की रक्षा के लिए कारगर कदम उठाने की मांग किया. प्रदर्शन में शामिल एटक के राज्य सचिव राजीव कुमार ने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी,गरीबी चरम पर है. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश के युवा, किसान,मजदूर छले जा रहे हैं. केंद्र सरकार को इनकी चिंता नहीं है बल्कि कॉर्पोरेट घरानों को अधिक लाभ पहुंचाने में सरकार सक्रिय है. देश की संपत्तियों को औने पौने दाम में कारपोरेट के हाथों बेचा जा रहा है.

मजदूरों के हितों में काम करने की जरूरत

अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष बीएन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार देश के किसानों व मजदूरों के हितों की रक्षा के दिशा में काम करे,अन्यथा मुखर आंदोलन होगा. इधर झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अनीता देवी के नेतृत्व में शिवाजी मैदान से विरोध मार्च निकाला गया. इसमें शामिल विद्यालय की रसोइया ने अपने मांगों को लेकर सुभाष चौक,छह मुहान व शहीद चौक पर रोष पूर्ण प्रदर्शन किया. विभिन्न संगठनों के लोग दोपहर 12.30 बजे तक प्रदर्शन करते रहे. विरोध प्रदर्शन में पांकी मध्य जिप सदस्य खुशबू कुमारी, रविंद्र भुइयां, कमेश सिंह चेरो, दिव्या भगत, रवि पाल, टाइगर रौशन मेहता, बृजनंदन मेहता, सरफराज आलम, दानिश, ललन प्रजापति, पवन विश्वकर्मा, सुरेन्द्र पासवान, प्रदीप विश्वकर्मा, अविनाश रंजन, दिहाड़ी मजदूर यूनियन के गौतम कुमार सहित काफी संख्या में विभिन्न संगठनों के लोग शामिल थे.

पुलिस प्रशासन ने हटावाया जाम

राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे विभिन्न संगठनों ने कचहरी के पास शहीद चौक को जाम कर दिया. करीब एक घंटे से अधिक समय तक चौक जाम रहा. जिसके कारण चौक के सभी मार्गों पर वाहनों की कतार लगी रही. देवघर श्रावणी मेला में पुलिस के जवानों को लेकर जा रही कई बसें भी फंसी रही. सड़क जाम की सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार वहां पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया. काफी मशक्कत करने के बाद पुलिस प्रशासन ने सड़क जाम हटाया और आवागमन बहाल कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel