कांग्रेसियों ने सांगठनिक ढांचा को मजबूत बनाने के लिए एकजुटता पर दिया जोर मेदिनीनगर. शनिवार को कांग्रेस कार्यालय परिसर में अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने सांगठनिक ढांचा को सशक्त बनाने के लिए एकजुटता पर जोर दिया. समारोह में शामिल कांग्रेसियों ने कहा कि पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में कार्यकर्ताओं को संगठित कर जन जागरण अभियान चलाने की आवश्यकता है. समारोह की अध्यक्षता कर रही जिलाध्यक्ष विमला कुमारी ने कहा कि सामूहिक प्रयास व सबकी सहभागिता से ही संगठन मजबूत होगा. उनका प्रयास रहेगा कि सभी कांग्रेसियों को एकता के सूत्र में बांधकर पार्टी हित व जनहित में काम करेगी. शहर से लेकर गांव तक संगठन को मजबूत बनाते हुए मिशन 2029 के लक्ष्य को लेकर काम करेंगे. राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि जिलाध्यक्ष विमला कुमारी के नेतृत्व में संगठन को मजबूत बनाते हुए जनता की समस्याओं के समाधान की दिशा में मुखर होकर कार्य करने की आवश्यकता है. राज्य में महागठबंधन की सरकार चल रही है. लेकिन प्रशासनिक पदाधिकारियों की तानाशाही व मनमानी के कारण आम जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. ऐसी स्थिति में कांग्रेसियों को संगठित होकर मनमाने तरीके से काम कर रहे पदाधिकारियों के खिलाफ मुखर आंदोलन करने की जरूरत है. वरीय कांग्रेसी दीनानाथ तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की एकजुटता से संगठन ताकतवर बनेगा और आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की परचम लहरायेगी. पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने दलित महिला को अध्यक्ष की जिम्मेवारी देकर महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा दिया है. हृदयानंद मिश्रा ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने समर्पित कार्यकर्ता को जिलाध्यक्ष की कमान सौंपकर बेहतर कार्य किया है. कार्यक्रम का संचालन विनोद तिवारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

