12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका

शहर थाना क्षेत्र के दो नंबर टाउन रेलवे लाइन किनारे कुम्हार टोली से मंगलवार दिन में घर में बंद एक महिला का शव बरामद किया गया है

मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के दो नंबर टाउन रेलवे लाइन किनारे कुम्हार टोली से मंगलवार दिन में घर में बंद एक महिला का शव बरामद किया गया है. मृतक महिला की पहचान कुम्हार टोली के अशोक यादव के 25 वर्षीय पत्नी पूनम देवी के रूप में की गयी है. शहर थाना पुलिस महिला पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर घर के दरवाजा तोड़ते हुए शव को बरामद किया. पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए एमएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि प्रथम दृष्टिया में भारी वस्तु से सिर पर मारकर हत्या सा प्रतीत हो रहा है. घटनास्थल पर काफी खून पसरा हुआ था. मृतक के परिजनों ने अब तक आवेदन नहीं दिया है. आवेदन आने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. मृतक की मां सदर थाना क्षेत्र के लहसुनियां गांव की रहने वाली भगमानी देवी ने बताया कि मेरी पुत्री दो साल पूर्व परिवार वालों के राय के विरुद्ध जा कर लव मैरिज अशोक यादव के साथ की थी. इसके बाद सभी लोग चेन्नई काम करने चले गये थे. वहां से 22 मई को वापस लौटे हैं. उसके बाद से दोनों दो नंबर टाउन कुम्हार टोली में किराये के मकान पर रहते थे. मंगलवार के करीब 10 बजे दिन में मृतक के देवर ने फोन कर बताया कि वह सासाराम में है. रात में उसके भाई अशोक का फोन आया था कि पांच से छह लोग उसके घर पर पहुंचे हुए हैं. उसके बाद से उनसे बात नहीं हो पा रही है. उन्होंने अनहोनी की आशंका जताते हुए जाकर देखने के लिए बोला था. जब यहां पर पहुंचे तो बाहर से ताला लगा हुआ था. खिड़की से झांक कर देखें तो महिला का शव नजर आया है. आशंका है कि मृतक के पति अशोक यादव ने ही अन्य लोगों के साथ मिलकर पुत्री पूनम देवी की हत्या कर फरार हो गया. मृतक के पड़ोसी ने बताया कि सोमवार रात में करीब 11 बजे पति-पत्नी झगड़ा कर रहे थे. उसके बाद वह सोने चली गयी. उसके बाद वह करीब छह बजे सुबह में उठी. तब से घर में ताला बंद है. यह घटना कब और कैसे हुई कुछ नहीं कर सकते. बगल के एक महिला से लड़ाई हुआ था. जिसके बाद से दोनों यहां डेरा लेकर रह रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel