10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला ने चलती बाइक से कूद कर बचायी जान,गंभीर

महिला ने चलती बाइक से कूद कर बचायी जान,गंभीर

छतरपुर. थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव की सरिता देवी ने बाइक से कूदकर जान बचायी. इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में ग्रामीणों ने भरती कराया. गंभीर स्थिति देखते हुए मेदिनीनगर एमएमसीएच में भरती कराया गया. इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार घायल सरिता देवी जपला रोड उषा पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी. इसी बीच पांडू थाना के ओबरा गांव के शिव शर्मा का भतीजा घर पहुंचा देने की बात कहकर बाइक पर बैठा लिया. वह मदनपुर गांव नहीं पहुंचा कर जपला की ओर तेज गति से बाइक लेकर जा रहा था. वह चिल्लाने लगी. आरोपी ने धमकी दिया कि चिल्लाने पर जान से मार देगा. घायल सरिता देवी के पति संतोष राम ने बताया कि जान बचाने के लिए वह बाइक से कूद गयी. जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आयी है. दाहिना पैर टूट गया है. कमर व दोनों बाह में चोट लगी है. आरोप लगाया है कि शिव शर्मा के भतीजा के साथ संजय शर्मा भी साथ में था. ग्रामीणों का कहना है कि सरिता देवी का बेटा व ओबरा गांव के एक लड़की के साथ औरंगाबाद कोर्ट में सात अक्टूबर को विवाह किया है.बताया जाता है कि लड़का व लड़की दोनों दिल्ली में मजदूरी का काम करते थे. इसी क्रम में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया. थाना प्रभारी प्रशांत ने बताया कि आवेदन मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel