फोटो 24 डालपीएच 1 सतबरवा. प्रखंड क्षेत्र के रबदा पंचायत के फुलवरिया गांव के किसान लालमन सिंह, युगेश्वर सिंह, चरितर सिंह के जंगली हाथियों ने खेतों में लगे कई एकड़ धान के फसल को रौंदकर नष्ट कर दिया है. इस कारण किसानों में उदासी छायी हुई है. किसानों ने बताया कि नेशनल पार्क से नजदीक होने के कारण कई दिनों से हाथियों का झुंड फुलवरिया गांव में आ रहा है जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. लालमन सिंह की पत्नी ने बताया कि धान फसल तैयार हो चुकी है. जंगली हाथियों का झुंड रात्रि में पहुंचकर धान फसलों को रौंद कर नष्ट कर दे रहे हैं. जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि हाथियों के झुंड के द्वारा जान माल की खतरा बनी हुई है. विभाग को अविलंब कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि ग्रामीण सुरक्षित रह सके. किसानों ने खेती कर घर परिवार चलाते है. सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सिन्हा ने प्रभावित किसानों के खेतों का जायजा लिया तथा विभाग से क्षतिपूर्ति के अलावा ग्रामीणों को सुरक्षा के लिए हाथियों के भागने का सामान उपलब्ध कराने का मांग की. उन्होंने बताया कि जंगल के समीप औरंगा नदी के इस पार फुलवरिया गांव है जबकि उस पर पलामू किला का जंगल तथा बेतला नेशनल पार्क सटा हुआ है जिसके कारण हाथियों का आवागमन लगा रहता है. ऐसे में ग्रामीणों में भय का माहौल बना रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

