19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलजमाव से दो सौ एकड़ में धान की फसल बर्बाद, रबी की बुआई भी नहीं

सांसद, डीसी, बीडीओ, सीओ व एनएचएआइ को ज्ञापन, फिर भी समाधान नहीं

सांसद, डीसी, बीडीओ, सीओ व एनएचएआइ को ज्ञापन, फिर भी समाधान नहीं प्रतिनिधि, पड़वा मेदिनीनगर-औरंगाबाद एनएच 39 फोरलेन सड़क का निर्माण होने के बाद कजरी व बटसारा गांव के पास पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की गयी, जिसके कारण वहां जल जमाव हो रहा है. इससे करीब दो सौ एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद हो गयी. वहीं खेत में पानी जमा रहने के कारण रबी फसल की बुआई नहीं हो पा रही है. स्थानीय किसानों ने अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया था, लेकिन समाधान नहीं हो पाया. इस संबंध में किसानों ने एक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन पलामू सांसद बीडी राम, डीसी, पड़वा बीडीओ, सीओ व एनएचएआइ के अधिकारी को दिया, लेकिन कोई सार्थक प्रयास नहीं होने से किसान भुक्तभोगी बन गये हैं. वहीं कजरी पंचायत की मुखिया रंजना कुमारी सिंह ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि किसान दोहरी मार झेलने को विवश हैं. कई वर्षों बाद अच्छी बारिश पलामू में हुई, लेकिन कजरी व बटसारा के किसानों की खेत जल जमाव के कारण जलमग्न हो गयी. खेत में पानी भरे रहने के कारण धान की फसल बर्बाद हो गयी. उन्होंने बताया कि एनएच फोरलेन सड़क के निर्माण के समय पानी निकासी को लेकर स्थानीय किसानों ने विरोध किया था. लेकिन उन्हें गुमराह कर सड़क का कार्य पूरा कर लिया गया और पानी निकास की व्यवस्था नहीं करायी गयी. जिसके कारण किसानों को नुकसान हो गया. मुखिया ने बताया कि जिंजोई नहर का पानी कुछ इलाकों में सिंचाई के लिए आता है. उस नहर का पानी कजरी-बटसारा तक पहुंचता है, लेकिन पानी का ठहराव हो जाता है. निकास नहीं होने से पानी खेत में भरा रहता है. उन्होंने कहा कि किसान द्वारा विरोध किये जाने के बाद एनएच के अधिकारी व बीडीओ की देखरेख में जेसीबी से पानी की निकासी सड़क के किनारे से की गयी थी, लेकिन उसके बाद स्थायी तौर पर इसका निदान नहीं निकाला गया. जिसके कारण सैकड़ों एकड़ खेत में पानी भरा रहता है. मुखिया ने चेतावनी दी कि सरकार व प्रशासन प्रभावित खेत के किसानों का सर्वे कराकर मुआवजा दिलायें, अन्यथा किसानों के साथ आंदोलन करने को बाध्य होंगी. हस्ताक्षर करने वालों में अशोक कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह, रोहित कुमार, संजय सिंह, संजय राम, नागेंद्र प्रसाद, संतोष राम, रजनी कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, दिलीप सिंह सहित दर्जनों लोगों का नाम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel