प्रतिनिधि, मेदिनीनगर
पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के विभिन्न इलाकों में जल-जमाव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गयी है. नालियों की सफाई नहीं होने और जल निकासी की समुचित व्यवस्था के अभाव में सड़कों पर गंदा पानी जमा हो रहा है, जिससे आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर के व्यस्ततम मार्ग जेलहाता ओवरब्रिज से बैरिया चौक तक की सड़क पर जल जमाव के कारण सड़कों की हालत बेहद खराब हो गयी है. एफडीआइ चौक से गायत्री मंदिर तक की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. बताया गया कि वर्षों पूर्व बनाये गये कलवर्ट को गायत्री मंदिर के पास कुछ लोगों द्वारा दीवार खड़ी कर बंद कर दिया गया, जिससे जल निकासी बाधित हो गयी है. स्थानीय निवासी मनु पाल व सुमन गुप्ता के घरों के आसपास भी लगातार पानी जमा हो रहा है. जलजमाव से तंग आकर सुमन गुप्ता के किरायेदार ने मकान खाली कर दिया. लोगों का कहना है कि गली में डेढ़ फीट तक पानी भरा है, जिससे बाइक और साइकिल सवारों का संतुलन बिगड़ रहा है और दुर्घटनाएं हो रही हैं. बारिश के पानी के साथ नाली का गंदा पानी घरों में घुस रहा है, वहीं नगर निगम प्रशासन इस गंभीर समस्या पर मौन है.स्थानीय लोगों ने जल निकासी मार्ग को अवरुद्ध करने वालों पर कार्रवाई और समुचित जल निकासी व्यवस्था बहाल करने की मांग की है.
क्या कहते हैं लोग
गायत्री नगर के बाल्मिकी तिवारी का कहना है कि फॉरेस्ट कालोनी, गायत्री नगर, ज्ञान निकेतन आवासीय विद्यालय रोड, एफडीआइ गोदाम रोड के अलावा मुख्य मार्ग के नाली का पानी इसी कलवर्ट से होकर बहती थी. कलवर्ट को बंद कर दिए जाने से अब गायत्री मंदिर के पास जल जमाव हो रहा है.
फोटो 8 डालपीएच 12अजय पाठक ने सड़क पर जल जमाव होने की समस्या को गंभीर बताया. उन्होंने कहा कि गायत्री मंदिर के पीछे की गली में रहने वाले दर्जनों घर के लोग परेशान हैं. नवल किशोर तिवारी ने कहा कि मनु पाल के घर के बगल की गली में करीब एक फीट पानी जमा है. महिला पुरुषों के अलावा बच्चों को मुख्य सड़क पर जाने में परेशानी हो रही है. नाली का गंदा पानी से होकर लोग मंदिर जाने को विवश हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

