मेदिनीनगर. बाजार क्षेत्र में बिजली का खंभा अधिष्ठापित करने के दौरान जलापूर्ति का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया. इस कारण हजारों लीटर पेयजल सड़क पर बह रहा है. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि में बाजार क्षेत्र में बिजली का पोल लगाया जा रहा था. ड्रिलिंग के क्रम में इलेक्ट्रॉनिक प्लाजा दुकान के पास जलापूर्ति का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि उस समय विभाग के कर्मियों ने बिजली का पोल अधिष्ठापित कर दिया, लेकिन रविवार की सुबह में जब जलापूर्ति शुरू हुई, तो सड़क पर पानी बहने लगा. दोपहर तक पानी बहता रहा. स्थानीय लोगों ने इस मामले की जानकारी नगर निगम प्रशासन को दी है. पाइप लाइन इंस्पेक्टर छोटे लाल गुप्ता ने बताया कि सोमवार को क्षतिग्रस्त पाइप की जांच की जायेगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

