नीलांबर-पीतांबरपुर. लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के मारीभांग के ग्रामीणों ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकान से कालाबाज़ारी के लिए ले जा रहे चावल लदे वाहन को पकड़ा है. ग्रामीण पंकज तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, वीणा देवी ,मंटू तिवारी, अमलेश राम समेत अन्य लोगों ने आरोप लगाया कि हर माह राशन के चावल और गेँहू की कालाबाज़ारी की जाती है. इसके पूर्व भी पिकअप वाहन से राशन का अनाज बेचते पकड़ा गया था. इसके बाद अब राशन कि बोरी पड़ोसी विश्वनाथ राम के यहां रखा जाता है. इसके बाद बोरी बदलकर वहीं से स्थानीय दुकानदार को बेचा जाता है. दुकानदार कालाबाज़ारी का चावल पिकअप या टेंपो पर न ले जाकर मोपेड पर तीन-चार बोरी लादकर ले जाता है. रविवार को भी मोपेड पर बोरी बदलकर ले जाया जा रहा था. जिसके बाद ग्रामीणों ने जब्त कर लिया. इसकी सूचना प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आलोक कुमार व पुलिस को दी गयी. इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि चावल विश्वनाथ राम का ही है. चावल खरीद करने वाला दुकानदार मृत्युंजय यादव ने कहा कि विश्वनाथ राम के यहां से 24 रुपये प्रति किग्रा की दर से चावल खरीदा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

