रबदा तथा धावाडीह पंचायत सचिवालय में शिविर का आयोजन फोटो 24 डालपीएच- 3 सतबरवा. राज्य सरकार के द्वारा सेवा के अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के तहत सोमवार को रबदा व धावाडीह पंचायत सचिवालय में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सबसे ज्यादा मंईयां सम्मान योजना तथा अबुआ आवास योजना के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है. मगर वेबसाइट नहीं खुलने से ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिल रही है. कई ग्रामीणों ने बताया कि बीते वर्ष आपकी योजना- आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को शिविर के माध्यम समस्याओं का समाधान होता है. लेकिन इस वर्ष शिविर में आवेदन लेकर खानापूर्ति की जा रही है. कई बुजुर्गों ने बताया कि लगातार तापमान गिर रहा है, जिसके कारण ठंड बढ़ गयी है. सरकार व जिला प्रशासन के द्वारा गरीबों के बीच कंबल का वितरण करना चाहिए था. बीडीओ सह सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने बताया कि शिविर के माध्यम से पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. नोडल पदाधिकारी प्रेमचंद प्रसाद ने बताया कि शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य जांच के बाद दवा का वितरण, जॉब कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, स्थानीय तथा आय प्रमाण-पत्र , राशन कार्ड में नाम जोड़ने के अलावा अन्य कई योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. इस दौरान अतिथियों द्वारा कई मजदूरों के बीच जॉब कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र तथा अन्य योजना संबंधी कागजात का वितरण किया गया. शिविर में जिप सदस्य सुधा कुमारी, एपीओ अनुप्रिया, मुखिया, पुष्पा देवी, रिंकी यादव, एमओ अरविंद कुमार,साखो देवी, सांसद प्रतिनिधि धीरज कुमार, अनिल सिंह, पूर्व मुखिया शंभू उरांव,विधायक प्रतिनिधि अजय उरांव सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

