मेदिनीनगर. सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा मोड़ के पास सोमवार को शहर व सदर थाना के द्वारा संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान महाराणा बस में छतरपुर के मनोज कुमार यादव के पास से पांच बाेतल शराब बरामद किया गया. हालांकि पूछताछ के बाद मनोज को छोड़ दिया गया है. शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि होली पर्व को देखते हुए शहर थाना क्षेत्र में गश्ती बढ़ा दी गयी है. बाहर से आने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इस दौरान चालक शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़े जायेंगे, तो कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जायेगा. जांच अभियान के दौरान बस व छोटी गाड़ियों की जांच की जा रही है. बिहार से आनेवाली बसों की विशेष तौर पर जांच की गयी. ताकि मादक प्रदार्थों पर रोक लगायी जा सके. महुआ शराब को लेकर भी विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही है. होली पर्व को लेकर शहर थाना परिसर में 11 मार्च को शांति समिति की बैठक भी आयोजित की गयी है. सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया की होली पर्व को देखते असामाजिक तत्व पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब की बिक्री को लेकर विशेष अभियान चला कर कार्रवाई की जा रही है. अवैध शराब भट्टियों को ध्वस्त किया जा रहा है. इस कारोबार में शामिल लाेगों पर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही थाना क्षेत्र में गश्त तेज कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है